‘पंचायत’ फेम आसिफ खान (Aasif Khan) कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. जिसके बाद से हर तरफ ये चर्चा थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. लेकिन अब अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आसिफ खान (Aasif Khan) ने अपनी तबीयत को लेकर बात किया है. एक्टर ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, वो बिलकुल फिट हैं.

हार्ट अटैक नहीं इस लिए अस्पताल हुए थे भर्ती

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए आसिफ खान (Aasif Khan) ने बताया “सबसे पहले तो मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मुझे हार्ट अटैक नहीं आया था. वो गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी थी. लक्षण दिल के दौरे जैसे लग रहे थे, लेकिन मैं पूरी तरह फिट हूं.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बता दें कि आसिफ खान (Aasif Khan) के साथ ये घटना तब हुई जब आसिफ खान अपने घर राजस्थान से मुंबई तक ड्राइव करके आए थे. उस शाम को, उन्हें सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश हो हए थे. इसके बाद आसिफ खान (Aasif Khan) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके भर्ती होते ही ये दावा किया जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. लेकिन अब एक्टर ने साफ कर दिया है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था.

वहीं, आसिफ खान (Aasif Khan) के मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्टर्स ने उनको लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने को कहा है, खासकर उनकी डाइट में बदलाव करने को कहा है. उन्हें डॉक्टर्स ने दाल बाटी खाने से मना किया है, नॉनवेज खाने को कम करने को कहा है और ज्यादा वर्क आउट करने की सलाह दी है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि आसिफ खान (Aasif Khan) अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि “पिछले 36 घंटों में ये देखकर (अस्पताल का कमरा) एहसास हुआ कि जीवन बहुत छोटा है, एक भी दिन को यूं ही न लें. पलभर में सबकुछ बदल सकता है. आपके पास जो कुछ भी है और आप जो हैं, उसके लिए आभारी रहें. याद रखें कि आपके लिए कौन ज्यादा जरूरी है और हमेशा उनकी कद्र करें. लाइफ एक गिफ्ट है और हम धन्य हैं.”