पटना. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ताज़ा ट्वीट पर पलटवार किया है. नीरज कुमार ने एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जी, हथकड़ी लगा हुआ यह व्यक्ति सामाजिक परिवर्तन का नायक है? आप इसके नामांकन में कोडरमा गए थे. राजनीति में आपका चेहरा अपराध से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा- आपने गुंडों को राजनीति में पनपाया और बढ़ावा दिया है.

नीरज कुमार ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी पर राजद के हमले पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह केंद्रीय मंत्री हैं. सावन के महीने में ग्रामीण पथों के शुभारंभ कार्यक्रम में गए कार्यकर्ताओं के लिए भोज का आयोजन था, जिसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का भोजन उपलब्ध था. लोग अपनी मर्जी से खा सकते थे.

मछली खाएंगे तो कांटा गेल में अटकेगा या नहीं?

नीरज कुमार ने तर्क देते हुए कहा कि गौहाटी में कामाख्या मंदिर है, जहां पट खुलने से पहले बली दी जाती है. विभिन्न जगहों पर सनातन धर्म मानने वाले लोग भी सावन में प्याज, लहसुन खाते हैं और चाय तक पीते हैं. लेकिन हम तेजस्वी यादव के बारे में इसलिए चिंतित हैं, क्योंकि नवरात्र के दौरान हेलिकॉप्टर में अगर वे मछली खाएंगे, तो कांटा गले में अटकेगा या नहीं? अगर कांटा लग गया, तो पूरे चुनावी अभियान में परेशानी हो सकती है. इसलिए उनके स्वास्थ्य की चिंता के दृष्टिकोण से हमने उन्हें सलाह दी थी.

विदेश में ज्ञान प्राप्त करने के बाद संविधान का ज्ञान कितना है

राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोप पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, स्वर्गीय इंदिरा गांधी, और राजीव गांधी जी के परिजन हैं. मैं समझ नहीं पाता कि विदेश में ज्ञान प्राप्त करने के बाद भारत के संविधान का ज्ञान उन्हें कितना है. संविधान के तहत चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिस पर आप राजनीतिक टिप्पणी व्यंग्य के रूप में कर रहे हैं, जिन शब्दों का इस्तेमाल एक दल के साथ जोड़कर कर रहे हैं. इसका मतलब है कि आप चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर हमला करके देश के संविधान पर हमला कर रहे हैं.

महागठबंधन के नेता किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बोलने की स्थिति में नहीं हैं

पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे पर नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी शान ए सौगात जो बिहार के विकास की पटकथा लिखता है, उस कार्यक्रम में आ रहे हैं. सीएम जो ग्लोबल थिंकर माने जाते हैं, उनकी उपस्थिती में शानदार संबोधन होगा. विपक्ष को इसकी भी राजनीतिक पीड़ा है. आपके महागठबंधन के शीर्ष नेता किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बोलने की स्थिति में नहीं हैं, लाचार और बेचैन हैं. स्वाभाविक है कि प्रधानमंत्री के संबोधन में लोगों की भीड़ जुटेगी. वे विकास की सौगात लेकर आएंगे, जिससे विपक्ष को असहनीय पीड़ा होती है. लेकिन आपकी पीड़ा होती रहे, बिहार के विकास की गति चलती रहेगी.

ये भी पढ़े- Bihar News: PM मोदी के दौरे से ठीक पहले बिहार का सियासी पारा चढ़ा, लालू यादव और तेजस्वी यादव ने कसा तंज