PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर पहुंच चुके हैं. जहां पीएम मोदी ने मोतिहारी पहुंचकर बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. साथ ही 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभा में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों के खाते में किस्त जारी की. पीएम मोदी के संबोधन से पहले प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने संबोधित किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “आने वाले 5 सालों में हम 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे. हाल ही में सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है. अब हमने मुफ्त बिजली की भी घोषणा की है.
आज ही कैबिनेट से मुफ्त बिजली का प्रस्ताव पास होगा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. इसका प्रस्ताव आज ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि इस पर हमने आपस में बात कर ली है. यहां से जाते ही शाम में प्रस्ताव पारित हो जाएगा.
नीतीश ने फिर मोदी की तारीफ की
नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि पहले क्या हाल था, सभी जानते हैं. 2005 से पहले कोई काम नहीं होता था. जब बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी, तब से लेकर 20 साल से काम कर रहे हैं. राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से लोगों के हित में काम किया जा रहा है. मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके बिहार के लिए किए गए कामों को याद रखना चाहिए.
ऐ खड़ा हो, सब खड़ा हो; मोदी के लिए नीतीश ने करवाई एक्सरसाइज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना संबोधन खत्म करने से पहले सभा में मौजूद सभी लोगों को एक्सरसाइज करवा दी. नीतीश ने कहा- ऐ खड़ा हो, सब खड़ा हो. फिर सभा में मौजूद सभी लोगों को खड़ा करवाकर पीएम मोदी का स्वागत कराया. इसके बाद मंच पर बैठे प्रधानमंत्री भी अपनी कुर्सी से उठ गए और हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया.
ये भी पढ़े- PM Modi Visit Bihar: मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम नीतीश ने कहीं यह बातें…
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें