गाजियाबाद. यूपी में कानून का पाठ पढ़ाने वाले कानून के रखवाले सो रहे हैं! बस कागजों में न्याय और बेहतर कानून व्यवस्था की डींगे हाकी जाती है. जब जमीनी हकीकत देखो तो गुंडो-बदमाशों का बोलबाला नजर आता है. बदमाशों में मानों कानून का खौफ ही खत्म हो गया हो. ऐसा ही एक मामला सामने आया. हिंदू रक्षा दल के कुछ युवकों ने नॉनवेज रेस्टोरेंट KFC में जमकर बवाल काटा. गुंडई दिखाते हुए कर्मचारियों को धमकाया भी. लोगों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस भी मूकदर्शक बनकर खड़ी रही. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या यूपी में कानून खाक छानने के लिए है?

इसे भी पढ़ें- अरे नेता जी…क्या हुआ जीरो टॉलरेंस का! BJP नेत्री ने अपनी ही सरकार के ‘झूठे’ दावों की खोली पोल, कहा- इस सरकार में बिना पैसे दिए नहीं होता कोई काम

बता दें कि पूरा मामला इंदिरापुरम स्थित वसुंधरा इलाके में स्थित KFC का है. जहां पहुंचकर हिंदू रक्षा दल के युवकों ने गुंडई की. सावन में नॉनवेज बेचने का आरोप लगाते हुए वहां काम कर रहे कर्मचारियों को धमकाया. उसके बाद जबरन KFC का शटर गिरवाया. हिंदू रक्षा दल के युवकों का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘शर्मनाक! भाजपा सरकार में खाद मांगने पर मिलती हैं लाठियां’…अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, BJP को किसान विरोधी बताते हुए कही ये बात…

वायरल वीडियो में कुछ युवक प्रदर्शन करते हुए और नॉनवेज दुकान बंद करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं हंगामा करते हुए कहा, कांवड़ मार्ग के आसपास सभी नॉनवेज रेस्टोरेंट को बंद किया जाए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रुख अपनाते हुए रेस्टोरेंट को बंद कराया. लेकिन पुलिस ने चूं से चां नहीं किया. यूपी पुलिस के किसी भी जिम्मेदारी अधिकारी ने इसका विरोध नहीं किया, जो सिस्टम के नकारेपन को दर्शाता है. साथ ही कानून व्यवस्था पर कई सवाल भी खड़े कर रहा है. सवाल ये कि पुलिस के रहते, हिंदू रक्षा दल के लोग कौन होते हैं दुकान बंद कराने वाले? क्या पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के लोगों को लाइसेंस दे रखा है?