हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में पत्नि रीना ने प्रेमी सलेक संग मिलकर पति प्रदीप को मौत क़े घाट (Wife Killed Husband) उतार दिया। उसकी शादी 10 वर्ष पहले हुई थी। प्रदीप E रिक्शा चलाता था। हत्या क़े बाद लाश को बाग में फेंक दिया गया था। अब अब रीना व सलेक अरेस्ट है। महिला ने तीसरी शादी करने के लिए अपने पति की हत्या की।

प्रेमी के साथ शादी करने की थी तैयारी

बताया जा रहा है कि रीना ने अपने पहले पति से तलाक लिया और उसके बाद प्रदीप से लव मैरिज की थी। महिला पांच बच्चों की मां है और पति को रास्ते से हटाने के बाद भागकर प्रेमी के साथ शादी करने की तैयारी में थी। हालांकि उत्तराखंड पुलिस ने उसकी प्लानिंग को फेल (Wife Killed Husband) कर दिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

READ MORE: भगवान की जगह ‘यमराज’ से मुलाकातः कांवड़ लेकर निकले थे 2 किशोर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि घर पहुंची मौत की खबर, जानिए दोनों के साथ क्या हुआ…

एसएसपी डोबाल ने पुलिस अफसरों को जल्द ही हत्याकांड को सुलझाने का निर्देश दिया था। छानबीन के दौरान पुलिस ने रीना और सालेक के फोन के कॉल रिकॉर्ड चेक किए। इसी दौरान पता चला कि दूसरी शादी क कई साल बाद रीना का गांव के सलेक के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। इसके बा दोनों ने प्रदीप की हत्या (Wife Killed Husband) की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया।