मानपुर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक में बीती रात एक मासूम स्कूली बच्चे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना ग्राम घोटिया की है, जहां स्कूल से छुट्टी के बाद छात्र अपने घर के पीछे खेतों की तरफ गया था. लेकिन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की मौत बिजली चोरी के लिए बिछाए गए तार की चपेट में आने से हुई है, जिसे लेकर परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर मामले की जांच में जुटे हुए हैं.


जानकारी के मुताबिक, मृतक दीपेश हिड़को स्कूल से लौटने के बाद खेतों की ओर गया था. वहीं एक खेत में लगाए गए झटका तार में वह बुरी तरह झुलस गया. परिजनों का कहना है कि खेत में लगाए गए झटका तार में बिजली पोल से अवैध रूप से खींची गई तेज करेंट प्रवाहित की जा रही थी, जिसकी चपेट में आकर दीपेश की जान चली गई.
घटना की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी. विद्युत विभाग के एई शिरीष मिलिंद ने कहा कि विभागीय टीम को जांच के लिए रवाना किया गया है, मामले में जांच जारी है. फिलहाल पुलिस और विभागीय अमला मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक