Bihar News: बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए चौथे चरण में होने वाली सक्षमता परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गाइडलाइन जारी की है. नियोजित शिक्षक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे.
स्थापना जांच कर सब्मिट करेंगे डीपीओ
इसके बाद अभ्यर्थियों के ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म का डीपीओ स्थापना की ओर से सत्यापन किया जाएगा. शिक्षक के फॉर्म सब्मिट होते डीपीओ स्थापना के लॉग इन में चला जाएगा. डीपीओ स्थापना जांच कर सब्मिट करेंगे. सत्यापन के दौरान डीपीओ यह आश्वस्त हो लेंगे कि शिक्षक के खिलाफ किसी भी तरह के आरोप नहीं हैं.
बीईओ और विद्यालय अवर निरीक्षक करेंगे जांच
शिक्षकों के आवेदन को प्रखंड शिक्षा अधिकारी जांच करेंगे. डीपीओ स्थापना इस संबंध में आदेश जारी किया है. सक्षमता परीक्षा-2025 में आवेदन कर चुके सभी शिक्षकों को प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंटआउट निकालकर उसपर फोटो चिपकाना है.
शिक्षक के खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है
इसके बाद प्रवेश पत्र के पीछे वाले भाग पर वेतन मद, अंतिम माह में प्राप्त कुल वेतन और माह का नाम, यूएएन संख्या लिखते हुए बीईओ या विद्यालय अवर निरीक्षक के कार्यालय में जमा करेंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय अवर निरीक्षक प्रवेश पत्र के पीछे वाले भाग पर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित शिक्षक के खिलाफ न्यायालय या प्राधिकार में कोई मामला लंबित नहीं है.
ये भी पढ़े- Bihar News: मुजफ्फरपुर में NH-57 छह फीट धंसा, बड़ी दुर्घटना टली!
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें