Ritesh Pandey joins Jan Suraj: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को धार देने में जुट गए हैं। दिन पर दिन एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है, वहीं जन सुराज भी अपनी ताकत बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में आज शुक्रवार (18 जुलाई) को जन सुराज में दो बड़ी हस्तियां शामिल हुई, जिससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलती दिख रही है।
जन सुराज में शामिल हुए रितेश पांडे
भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और अभिनेता रितेश पांडे ने जन सुराज का दामन थाम लिया है। उनके साथ हिमाचल प्रदेश कैडर के पूर्व IPS अधिकारी डॉक्टर जय प्रकाश सिंह भी पार्टी में शामिल हुए हैं। इस मौके पर जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर भी मौजूद थे।
पार्टी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा, भोजपुरी के मशहूर गायक और अभिनेता रितेश पांडे और पूर्व IPS डॉक्टर जय प्रकाश सिंह जन सुराज में शामिल हुए। इन नए चेहरों के शामिल होने से जन सुराज को न सिर्फ लोकप्रियता का लाभ मिल सकता है, बल्कि संगठनात्मक मजबूती भी बढ़ेगी।
भभुआ से चुनाव लड़ सकते हैं रितेश पांडे
इस मौके पर पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं जेपी सिंह जी और रितेश पांडे जी का जन सुराज में स्वागत करता हूं। रितेश पांडे बिहार के भभुआ से चुनाव लड़ सकते हैं। यहां हम उन लोगों को महत्व देते हैं, जिन्होंने बिहार के सिस्टम से लड़कर कुछ हासिल किया है।
पीके ने बताया कि, जेपी सिंह पैसों की तंगी के कारण आगे पढ़ाई नहीं कर पाए, इसलिए भारतीय सेना में सेवा की। उसके बाद उन्होंने आईपीएस परीक्षा में पूरे भारत में 59वीं रैंक हासिल की। अब वे हिमाचल प्रदेश के एडीजी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने आगे कहा, बिहार के एडीजी की हालत देखिए, जो कहते हैं कि आजकल किसान आज़ाद हैं, इसलिए अपराध दर बढ़ गई है।
जानबूझकर चुनाव आज का दिन- पीके
पीके ने कहा कि, हमने जानबूझकर आज का दिन चुना है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे है और वह अपनी बड़ी-बड़ी बातों से लोगों को लुभाने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर सारण जिले के निवासी जय प्रकाश सिंह ने कहा कि, उन्होंने 25 साल की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) इसलिए ली। क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि जन सुराज मेरे गृह राज्य में इतिहास रचने वाली है। वहीं, इस मौके पर रितेश पांडे ने एक हिंदी गीत गाया, जिसमें ‘राज्य में सभी को रोजी रोटी मिले’ सुनिश्चित करने की जन सुराज पार्टी की आकांक्षा को रेखांकित करने का प्रयास किया।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें