5 State Assembly Election-2026 Survey Report: देश में एक बार फिर से चुनावी मौसम शुरू होने वाला है। इसकी शुरुआत इस वर्ष नवंबर-दिसंबर महीने में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के साथ होगी। इसके बाद अगले वर्ष-2026 में पश्चिम बंगाल (West Bengal), असम (Assam), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केरल (Kerala) में विधानसभा चुनाव होंगे। इन राज्यों में चुनाव से पहले वोट वाइब ( VoteVibe) और इंक इनसाइट्स (InkInsight) ने सर्वे किया है। सर्वे बताते हैं कि जनता के रुझान में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे बॉस का दिमाग प्रेशर लेने के लिए नहीं बना है…’, अमेरिका-NATO की टैरिफ धमकियों की भारत ने धज्जियां उड़ाई, कहा- हमें मत सिखाए ऑयल और गैस किससे खरीदना है

सर्वे के मुताबिक बिहार-असम में फिर से बीजेपी सरकार बना सकती है। वहीं पश्चिम बंगाल एक बार फिर बीजेपी के अबूझ पहेली साबित होगी। बंगाल में एक बार फिर से ममता दीदी का डंका बजेगा। वहीं देश का सबसे दक्षिणी राज्य में केरल में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है।

यह भी पढ़ें:  ‘मेरे जीजाजी को 10 साल से…’, रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED की चार्जशीट पर राहुल गांधी का गुस्सा फूटा

बिहार में एनडीए को 48.9% जनता का अभी भी समर्थन

इंक इनसाइट्स और सी वोटर के अनुसार, बिहार में एनडीए को 48.9% जनता का अभी भी समर्थन है। यहां नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जोड़ी फिर से कमाल करते हुए सत्ता में वापसी कर सकती है। वहीं सर्वे में राजद की नेतृत्व वाली महागठबंधन को झटका लगता हुआ दिख रहा है। सर्वे में महागठबंधन को 35.8% समर्थन मिला है।

यह भी पढ़ें: ‘रूसी महिला और बच्चे को ढूंढ़कर लाओ…,’ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा- लुकआउट नोटिस जारी करो, भारतीय पति को जासूसी का शक, जानें क्या है पूरा

सीएम फेस में तेजस्वी से पिछड़े नीतीश कुमार

हालांकि सीएम फेस के रूप में नीतीश कुमार राजद नेता तेजस्वी यादव से पिछड़ गए हैं। सीएम फेस में तेजस्वी यादव को 38% और नीतीश कुमार को 36% लोग पसंद कर रहे हैं। चिराग पासवान और सम्राट चौधरी क्रमशः 5% और 2% लोगों की पसंद हैं।

यह भी पढ़ें:  ‘अगर मैं मर गई तो…,’ दिग्गज साउथ एक्टर बाला ने रचाई 4 शादी, मुझे प्रताड़ित कर रहे, तीसरी Ex वाइफ ने हॉस्पिटल के बिस्तर से लाइव आकर लगाए कई आरोप

असम में हिमंता बिस्वा सरमा पर भरोसा बरकरार

सर्वे में बीजेपी असम में लगातार दूसरी बार सत्ता बनाते हुए दिख रही है। वोट वाइब और इंक इनसाइट्स के सर्वे में असम में बीजेपी को 50% और कांग्रेस को 39% समर्थन मिला है। सीएम फेस की रेस में हेमंत बिस्वा शर्मा को 46% और गौरव गोगोई को 45% लोग पसंद कर रहे हैं। यह फर्क बहुत मामूली है। इससे साफ हो गया है कि इस बार का असम चुनाव हिमंता बिस्वा सरमा और गौरव गोगोई पर केंद्रित होगा।

यह भी पढ़ें: लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका; लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में सुनवाई पर रोक लगाने से किया इनकार

बंगाल में बीजेपी को फिर पटखनी दे सकती हैं ममता दीदी

तमाम विवादों और आरोप प्रत्यारोप के बीच देश का सबसे कंट्रोवर्सियल राज्य़ पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता दीदी का डंका बजता हुआ दिख रहा है। वोट वाइब के अनुसार पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को 41.7% लोग सीएम फेस के तौर पर पसंद करते हैं। वहीं शुभेंदु अधिकारी को सिर्फ 20.4%, सुकांत मजूमदार को 9.7% और अभिषेक बनर्जी को 5.3% समर्थन मिला है। सर्वे में बंगाल में ममता के गढ़ को बरकरार दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘नहीं रहे CM सिद्धारमैया…’, META की ट्रांसलेशन गलती पर भड़के कर्नाटक सीएम, जानें पूरा मामला

तमिलनाडु में स्टालिन सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी

तमिलनाडु में इस बार एमके स्टालिन नेतृत्व वाली डीएमके और AIADMK के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। सर्वे में डीएमके को 37% लोग सही विकल्प मानते हैं। जबकि AIADMK को 33% और टीवीके को 12% समर्थन मिला है।

सीएम स्टालिन के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का आंकड़ा 41% है, वहीं 31% लोग सरकार के पक्ष में हैं। कुल मिलाकर डीएमके बढ़त में है, लेकिन जनता में नाराजगी भी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को हुई ‘क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी’ बीमारी, अमेरिकी राष्ट्रपति की हेल्थ रिपोर्ट से मचा हड़कंप, जानें यह कितना खतरनाक है और कैसे होता है?

केरल में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है एनडीए

वोट वाइब के सर्वे में पूछा गया कि केरल में लोग किस पार्टी पर सबसे ज्यादा यकीन करते हैं? इस सवाल के जवाब में यूडीएफ को 38.9% लोगों का समर्थन मिला। एलडीएफ, जो मौजूदा सीएम पिनराई विजयन के नेतृत्व में है, उन्हें 27.8% लोगों ने पसंद किया। एनडीए को 23.1% और अन्य को 4.2% समर्थन मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m