शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर बीजेपी नेताओं पर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों, सिंहस्थ में चहेतों को टेंडर, नेताओं की संपत्ति और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा है।
मंत्री का उल्लू सीधा किए बगैर टेंडर नहीं
पीसीसी चीफ जीतू ने कहा- सड़कों पर भयावहता देखी जा रही है। सड़कों पर बीजेपी सरकार के पाप फूट रहे हैं। सरकार गर्त में डूबा रही है, 20 से 30 फीट गड्ढे हो रहे है। ये आपके बच्चों को कर्ज और गर्त में डुबा रहे हैं। बीजेपी कहती है भ्रष्टाचार हम अकूत कर रहे है। हर क्षेत्र में सरकार के ऑफिस से लेकर वल्लभ भवन तक है। वल्लभ भवन तक मंत्री लूट के कामों में लगे हुए है। मंत्री का उल्लू सीधा किए बगैर टेंडर नहीं पास हो रहे।
बेरोजगारी के मुद्दे पर श्वेत पत्र लाएंगे
सिंहस्थ में ऐसे ऐसे नॉर्म्स बनाए जा रहे हैं जिससे स्पेसिफिक कंपनी को टेंडर मिले। टेंडर स्पेसिफिक कंपनियों को दिया जा रहा है। गुजरात, हैदराबाद की कंपनी को सीधा टेंडर देने की प्लानिंग सरकार कर रही है। शिवराज ने कहा था- ढाई लाख नौकरी दूंगा, मोहन यादव ने भी रोजगार देने को कहा। हम विधानसभा में रोजगार के मुद्दों को उठाएंगे, श्वेत पत्र लाया जाय। रोजगार सरकार नहीं दे पा रही है। इस मामले में हम व्हाइट पेपर लेकर आयेंगे। सरकार में 50% की कमीशनखोरी चल रही है।
बीजेपी के नेता गड्ढों में जल समाधि ले लें
जीतू पटवारी ने बीजेपी नेताओं की संपत्ति को लेकर कहा- मंडल अध्यक्षों, पार्षदों, बड़े नेताओं के संपति का ब्यौरा अगर शासन ले तो लगभग 80% नेता जेल की सलाखों के पीछे होंगे। 10 साल पहले और अब की संपति का ब्यौरा ले। इनके पास अकूत संपत्ति है। बीजेपी के नेता गड्ढों में जल समाधि ले लें। 10 साल से बीजेपी की सरकार है। ये सरकार है या सर्कस है। भोपाल में बांग्लादेशी किन्नर मामले पर कहा कि- बाहर के घुसपैठिए आ गए। कहना पड़ रहा कि- सरकार झांझ मजीरा बजा रही है।
अहंकार आज देश पर और कल बीजेपी पर भारी पड़ेगा
75 साल बाद का सिस्टम सेट किया गया है। राजनीतिक लोगों की रिटायरमेंट की बात कही जा रही है। उनकी बलि चढ़नी चाहिए, कई लोगों ने अपने विचार से पार्टी को खून से सींचा है। आज अपनी बारी आई तो मोदी को बीजेपी नहीं, बीजेपी को मोदी की जरूरत की बात कह रहे है, ये अहंकार है। अहंकार आज देश पर और कल बीजेपी पर भारी पड़ेगा।
कलेक्टर किसी को औकात बता रहा
भिंड में कलेक्टर के छात्र को थप्पड़ वाले मामले पर जीतू पटवारी ने कहा- प्रशासन पर पकड़ मोहन की नहीं बची। कलेक्टर की भाषाशैली बची नहीं है। कलेक्टर की कार्यशैली काम करने की नहीं बची है। कलेक्टर किसी को औकात बता रहा तो किसी को धमकी दे रहा है। पोस्टिंग और लेन देन से चलने वाला व्यक्ति अपने हिसाब से काम करेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें