चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक क्रिकेटर का बड़े मैदान पर दिग्गजों के साथ खेलने का सपना अब सपना ही बनकर रह गया। ठग ने उसे आईपीएल में सिलेकट कराने का ख्वाब दिखाया। इसके बाद उससे लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़ित ने जालसाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पूरा मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है।

इंदौर निवासी खिलाड़ी को आईपीएल सिलेक्शन के नाम पर ठगा

दरअसल, इंदौर निवासी एक क्रिकेट खिलाड़ी चंद्रशेखर को आईपीएल और रंजीत ट्रॉफी में चयन करने के नाम पर चूना लगाया गया। आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। जिसने तीन किश्तों में 12 लाख 90 हजार रुपए हड़पे हैं। पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि वह क्रिकेट खेलने का शौक रखता है। 

क्रिकेट का शौक ले डूबा

इस शौक को पूरा करने के लिए वह कुछ समय पहले महाराष्ट्र के नागपुर गया था। वहां उसकी पहचान अभिषेक नामक शख्स से हुई। आरोपी ने उसे कई तरह का प्रलोभन दिया और कहा कि वह उसका सिलेक्शन आईपीएल समेत रणजी ट्रॉफी में करवा देगा। इसके बाद चयन करने के लिए फरियादी से तीन बार किस्तों में 12 लाख 90 हजार रुपए अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करवाए। 

यूपी का निवासी है आरोपी

जब युवक का किसी भी टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने रुपए वापस मांगे, उसने पैसे नहीं लौटाए। जिसके बाद इसने पुलिस से इसकी शिकायत की। बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से मुरादाबाद (यूपी) का रहने वाला है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने टीम भी गठित कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H