Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार (18 जुलाई) को अपने एकदिवसीय दौरे पर मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दे दी है. प्रधानमंत्री ने सड़क और रेल के विकास और इससे जुड़े कई चीजों का तोहफा दिया और कहा कि, आज बिहार में रोड, रेल का खूब विकास हो रहा है.
PM ने भोजपुरी भाषा में किया प्रणाम
पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए लोगों को प्रणाम किया और कहा कि, राधामोहन सिंह मुझे हमेशा चंपारण आने का मौका देते रहते हैं. यह धरती चंपारण की धरती है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई. अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार को भी नई दिशा दिखाएगी.
यह लालू जी की सरकार नहीं है- गिरिराज सिंह
पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, ये सरकार डबल इंजन की सरकार है. ये काम करने वाली सरकार है. ये लालू जी की सरकार नहीं है, जो हत्या, लूट, बलात्कार की सरकार रही. उन्होंने कहा कि, आज जब तेजस्वी नीतीश कुमार से अलग हैं, तो वह केवल मंच पर हाथ ही हिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वह कोई शांति का संदेश नहीं दे रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, आज आपको चरवाहा विद्यालय नहीं देखने को मिलेगा. आज एनडीए की सरकार में आपको आईआईटी, एम्स और बढ़िया सड़के देखने को मिलेंगी. ये स्वाभाविक है कि किसी का कल्याण योजनाओं के जरिए ही होता है. बता दें कि गिरिराज सिंह पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोतिहारी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- भभुआ से चुनाव लड़ सकते हैं रितेश पांडे, जानें प्रशांत किशोर ने क्यों कहा जानबूझकर चुना आज का दिन?
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें