अजीब परंपरा... जहां एक ही लड़की से शादी करते हैं दो भाई...
महाभारत काल में आपने जरूर सुना होगा कि द्रौपदी ने पांच भाइयों के साथ शादी की थी
लेकिन आज के समय में भी भारत में एक ऐसी जगह है, जहां पर एक महिला के दो पति होते है.
वहीं हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में दो भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की है.
जहां एक भाई जल शक्ति विभाग में कार्यरत है, तो वहीं दूसरा भाई विदेश में नौकरी करता है.
आइए इस परंपरा को प्वाइंट में समझाते हैं-
हिमाचल के सिरमौर और उत्तराखंड के जौनसार बावर में पुराने समय से ही एक महिला के कई लोगों के साथ शादी करने की परंपरा थी.
बहुपति या बहुपत्नी प्रथा के तहत दो या दो से अधिक भाई एक ही लड़की के साथ शादी करते हैं. इसमें या तो एक महिला के दो या अधिक पति होंगे या फिर एक आदमी दो या कई महिलाओं के साथ शादी करेगा.
आधुनिक समय में यह परंपरा खत्म हो चुकी थी और 70 या 80 के दशक के बाद तो ऐसी शादियां न के बराबर ही देखने को मिली थीं. लंबे वक्त के बाद अब यह मामला सामने आया है.
ऐसा माना जाता है कि जमीन और प्रॉपर्टी के बंटवारे के लिए ही दो या अधिक भाई ऐसा कदम उठाते थे.