पंजाब में भी जनगणना को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। सरकार ने नगरपालिका व वार्ड सीमा का रिकाॅर्ड तैयार करवाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। जनगणना के दौरान सही आंकड़े जुटाने के लिए नगरपालिका व वार्ड सीमा का सही रिकाॅर्ड सबसे पहला चरण है। यही कारण है कि स्थानीय निकाय विभाग इसका डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करवा रहा है। केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक इस काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि एक अप्रैल 2026 से पंजाब में मकानों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा।
166 निकायों में से 113 का डिजिटल रिकाॅर्ड तैयार
विभाग ने सभी नगर निकायों में इसे लेकर टीमें गठित कर दी हैं, जो नगरपालिका व वार्ड सीमा का रिकार्ड जुटाने के लिए सर्वे कर रही हैं। विभाग के पास अधिकतर शहरों का रिकाॅर्ड पहले से ही उपलब्ध है, जिसे दोबारा सत्यापित किया जा रहा है। 166 नगर निकायों में से 113 का डिजिटल रिकाॅर्ड तैयार हो गया है। 55 नगर निकायों का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पहली बार डिजिटल जनगणना की जाएगी, जिसके लिए सरकार वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप शुरू करेगी।
स्थानीय निकाय विभाग ने इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जहां से काम पर नजर रखी जाएगी। 21 दिसंबर 2024 को पांच नगर निगम और 44 नगर परिषदों को चुनाव हुआ था। चुनाव से पहले नगरपालिका व वार्ड सीमा में बदलाव होते हैं। चुनाव वाले सभी शहरों का दोबारा सर्वे से रिकाॅर्ड जुटाया जा रहा है। घरों के बाद दूसरे चरण के तहत जनगणना एक फरवरी 2027 से शुरू होनी है, जिसके लिए 34 लाख कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है।

जियो रेफरेंसिंग तकनीक के जरिए डिजिटल रिकॉर्ड तैयार
विभाग के अनुसार सभी नगर निकाय सर्वे के बाद नगर पालिका व वार्ड सीमा का डाटा और मैप उन्हें भेज रहे हैं, जिन्हें वह जियोरेफरेंसिंग तकनीक के माध्यम से डिजिटल रिकाॅर्ड में बदल रहे हैं। जनगणना के लिए केेंद्र सरकार इस डाटा का इस्तेमाल करेगी। राज्य सरकार को भी इससे डिजिटल रिकाॅर्ड तैयार करने में मदद मिलेगी। मोहाली का सर्वे हाल ही में पूरा हो चुका है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पंजाब की जनसंख्या 2,77,43,338 थी। इसमें 1,46,39,465 पुरुष और 1,31,03,873 महिलाएं शामिल थीं। जनसंख्या के मामले में पंजाब 15वें स्थान पर था।
- एक्सीडेंट का लाइव VIDEO: नागिन की तरह लहराते हुए चला रहा था गाड़ी, सड़क किनारे खड़े सवारी वाहन को मारी टक्कर, नशे में धुत कंटेनर ड्राइवर ने छीन लीं 2 की जिंदगी
- ‘राज्यमंत्री’ लिखी गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा: महिला और युवक की मौत, वाहन से मिली शराब की बोतलें
- दिल्ली के हत्यारे ‘बाल’ : नाबालिगों ने मोबाइल के लिए उतारा युवक को मौत के घाट, पहचान छिपाने आंखें फोड़ दफनाई लाश
- UP NEWS : चुनार रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हुई मालगाड़ी, पटरी से उतरे तीन डब्बे
- नेशनल एआरटी और सरोगेसी बोर्ड की बैठक: तीन अहम मुद्दे सर्व सहमति से पारित, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने की स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की सराहना