ENG vs IND Test Series 2025: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए अब तक बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. 3 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत कते 4 स्टार मौजूद हैं.
ENG vs IND Test Series 2025: इस वक्त इंग्लैंड बनाम भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज पर सबकी नजर है. 20 जून से शुरु हुई ये सीरीज 3 मैच पार कर चुकी है. इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है. पहले मैच से लेकर तीसरे मुकाबले तक 5 ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपनी बैटिंग से सबका दिल जीता.
इन खिलाड़ियों ने गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाए और टॉप रन स्कोकर में जगह पक्की है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में भारत के 4 जबकि इंग्लैंड का एकमात्र खिलाड़ी है. शुभमन गिल सबसे आगे हैं. वो 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनके आस-पास कोई दूसरा प्लेयर नहीं है. अगर भारत के चारों खिलाड़ियों के रनों को जोड़ा जाए तो 1734 रन होते हैं.
इंग्लैंड बनाम भारत के बीच टेस्ट सीरीज के टॉप 5 रन स्कोरर (ENG vs IND Test Series 2025)
- शुभमन गिल- 607 रन
शुभमन गिल गजब फॉर्म में हैं. कप्तान बनने के बाद तो उन्हें रोकना मुश्किल हो गया है. गिल ने इस सीरीज में अपनी क्लास, धैर्य और तकनीक से सबका दिल जीता है. 607 रनों के साथ वे इस समय सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 269 रनों की पारी इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर है. यह गिल के करियर की बेस्ट पारी भी है. गिल टीम इंडिया के स्टार बैटर हैं. बतौर कप्तान वो इस सीरीज में एक दोहरा शतक, 3 शतक लगा चुके हैं. गिल ने 71.83 के स्ट्राइक रेट और 101.17 के औसत से रन बनाए हैं.
- ऋषभ पंत – 425 रन
ऋषभ पंत के लिए यह सीरीज बेहद खास है. वो टीम के उपक्तान हैं. इस सीरीज में जिस तरह से पंत ने बैटिंग की वो काबिले तारीफ थी. पंत ने दिखा दिया कि वे क्यों भारत की टेस्ट टीम में सबसे खास हैं उनका आक्रामक अंदाज और विकेट के पीछे चुस्ती भारतीय टीम को संतुलन देती है. पंत सीरीज के दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने 6 पारियों में 70.83 की औसत से 425 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 2 शतक और 2 फिफ्टी निकली हैं.
- जेमी स्मिथ – 415 रन
इस सीरीज में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने सभी को प्रभावित किया है. मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए वो 3 मैचों की 6 पारियों में अब तक 415 रन कर चुके हैं. उनका औसत 103.75 का है. खास बात ये है कि उनके बल्ले से 11 छक्के और 45 चौके निकले हैं. जेमी तेजी से रन बनाते हैं. इसलिए उनका स्ट्राइक रेट 86.92 का है. इस सीरीज में 184 रनों की नाबाद पारी ने इंग्लैंड को मजबूती दी और यह संकेत दिया कि इंग्लिश क्रिकेट को एक नया सितारा मिल गया है.
- केएल राहुल – 375 रन
दाएं हाथ के स्टार ओपनर केएल राहुल ने इस सीरीज में अपने पुराने अंदाज की झलक दिखाई. वे हर बार तब खड़े हुए जब टीम को जरूरत थी. राहुल ओपनिंग कर रहे हैं और 3 मैचों की 6 पारियों में 375 रन बना चुके हैं. उनका औसत 62.50 का है. हाई स्कोर 137 रन है. राहुल अब तक सीरीज में 2 शतक लगा चुके हैं.
- रवींद्र जडेजा- 327 रन
बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सिर्फ गेंद से नहीं, बल्ले से भी मैच विनर हैं. ये बात उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस सीरीज में एक बार फिर सच साबित कर दी है. लॉर्ड्स में जडेजा ने दूसरी पारी में 89 रन बनाए, लेकिन वो जीत नहीं दिला पाए, क्योंकि दूसरे छोर से पूरी टीम ऑलआउट हो गई. जडेजा ने इस सीरीज में 4 फिफ्टी के दम पर 327 रन किए हैं. वो 109 की औसत से रन बना रहे हैं, जो बताता है कि जडेजा किस गजब के फॉर्म में चल रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें