अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में आज शुक्रवार को बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। जहां खेत जोतने के दौरा ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें दबकर किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है।
कीचड़ की वजह से पलटा ट्रैक्टर
दरअसल, देवराव गांव का निवासी किसान संदीप शाहू अपने साथी मुनिराज के खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। बारिश के कारण खेत में काफी कीचड़ हो गया था। जिस वजह से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया। दुर्भाग्यवश ट्रैक्टर सीधे संदीप शाहू के ऊपर जा गिरा।
गांव में शोक की लहर
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें