Chandan Mishra MurderCase: पटना के पारस अस्पताल में कल गुरुवार को हथियारबंद अपराधियों ने बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे शहर में सनसनी फैल गई। ADG कुंदन कृष्णन ने खुलासा किया है कि, हत्या शेरू सिंह के गुर्गों ने की, जो वर्तमान में पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है।

कुंदन कृष्णन ने बताया कि, शेरू और चंदन पहले साथ अपराध करते थे, लेकिन एक हत्या के मामले में दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी। ADG ने दावा किया कि जल्द ही सभी शूटर गिरफ्तार होंगे और बिहार पुलिस संगठित अपराध पर नियंत्रण पा लेगी।

बेड पर ही गोलियों से भून डाला

गौरतलब है कि कल गुरुवार की सुबह राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने पारस हॉस्पिटल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा को बेड पर ही गोलियों से भून डाला था। घटना को पांच शूटरों ने अंजाम दिया और सभी के हाथ में ऑटोमैटिक पिस्टल थे, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था, जिसमें सभी अपराधी किसी फिल्मी सीन की तरह अस्पताल में एंट्री लेते हैं और आराम से चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी करने के बाद फरार हो जाते हैं।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

सीसीटीवी फुटेज में दिख पांच शूटरों में एक का नाम तौसीफ उर्फ बादशाह बताया जा रहा है, जिसका चेहरा मैच कर रहा है। कहा जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद 3 अपराधी बक्सर की ओर भाग निकले, जबकि दो अपराधी पटना में ही छिपे हुए हैं। पुलिस की अलग-अलग कई टीमें उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

ADG ने अपराध पर दिया था बेतुका बयान

बता दें कि कल गुरुवार को ही प्रदेश में बढ़ते अपराध पर एडीजी कुंदन कृष्णन ने बेतुका बयान देते हुए कहा था कि मई-जून में ज्यादा मर्डर होते हैं, क्योंकि इस दौरान किसानों के पास काम नहीं होता और इसलिए ज्यादा क्राइम होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सभी जिलों के शूटर्स का एक डेटा बनवाएंगे और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है। उनके इस बयान की काफी किरकिरी हुई थी।

ये भी पढ़ें- ‘यह लालू जी की सरकार नहीं है’, PM मोदी के मोतिहारी दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, तेजस्वी को लेकर कही ये बात