Remove Fridge Odor: बरसात के मौसम में नमी और उमस के कारण फ्रिज में बदबू आना आम समस्या है. खासकर अगर फ्रिज की सफाई नियमित न हो या उसमें कोई खराब चीज रह जाए तो ये बदबू और ज्यादा तेज हो जाती है. अच्छी बात ये है कि इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान और देसी घरेलू उपाय हैं, जो बिल्कुल सस्ते और असरदार हैं. यहां हम कुछ देसी उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप बरसात के मौसम में फ्रिज की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.

Also Read This: बरसात में भूलकर भी न खाएं ये 5 सब्जियां, बढ़ा सकती हैं शारीरिक समस्या

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: एक कटोरी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसे फ्रिज के एक कोने में रख दें. यह बदबू को सोख लेता है और नमी को भी कम करता है. हर 10-15 दिन में इसे बदल दें.

नींबू और लौंग: एक नींबू को बीच से काटकर उसमें कुछ लौंग लगा दें. इसे प्लेट में रखकर फ्रिज में रखें. यह न सिर्फ खुशबू देगा बल्कि कीटाणु और बदबू भी दूर रखेगा.

Also Read This: जब भूख लगे झटपट, तो बनाएं क्रीमी कॉर्न चीज; स्वाद ऐसा कि दिल बोले और लाओ!

कोयला या चारकोल: लकड़ी का कोयला (साधारण चारकोल) एक एयरटाइट जालीदार डब्बे में डालकर फ्रिज में रखें. यह प्राकृतिक डिओडोराइज़र की तरह काम करता है और बदबू को सोख लेता है.

कॉफी बीन्स या ग्राउंड कॉफी: एक छोटी कटोरी में कुछ ग्राउंड कॉफी रखकर फ्रिज में रखें. इसकी महक बदबू को दबा देती है और वातावरण को ताजा बनाती है.

Also Read This: बरसात में तांबे के बर्तन हो गए काले और दागदार? जानें साफ करने के लिए आसान घरेलू नुस्खे

सफेद सिरका (White Vinegar): एक भाग सिरका और एक भाग पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें. इससे फ्रिज की दीवारों और ट्रे को साफ करें. यह बैक्टीरिया और बदबू दोनों को हटाता है.

नीम के पत्ते: ताजे नीम के पत्ते फ्रिज में रखें. ये एंटीबैक्टीरियल होते हैं और बदबू को कम करने में मदद करते हैं.

अतिरिक्त सुझाव (Remove Fridge Odor)

1- फ्रिज की सफाई हर हफ्ते करें.
2- खराब हो चुके या एक्सपायरी डेट के सामान को तुरंत हटा दें.
3- पानी या सब्जियों की नमी से बचने के लिए चीज़ों को ढक कर रखें.

Also Read This: Vegetarian Protein Foods: सावन के महीने में आप भी छोड़ देते हैं नॉनवेज खाना? तो ये फूड आइटम खाकर शरीर को दें प्रोटीन