Country Without A Capital: ये है दुनिया का इकलौता देश, जिसकी नहीं है कोई राजधानी

दुनिया में हर देश की एक राजधानी जरूर होती है, जहां से उस देश का संचालन होता है

लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जिसकी अपनी कोई राजधानी नहीं है. चलिए जानें.

इस देश का नाम है नाउरू. यह एक ऐसा देश है, जो कि छोटे और बड़े द्वीपों से मिलकर बना है.इसलिए इसको दुनिया का सबसे छोटा द्वीपीय देश भी कहा जाता है.

यह देश माइक्रोनेशिया के दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है. यह 21 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है

यही दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है.

इतिहासकारों की मानें तो यहां पर पारंपरिक रूर से 12 जनजातियों का शासन हुआ करता था.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का एक और प्रोमो आया सामने, नए लुक में दिखीं Smriti Irani …