विजय कुमार, जमुई। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने जमुई के मत्स्य पदाधिकारी राजीव कुमार और मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार को ₹50,000 घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
1.5 लाख घूस की मांग कर रहे थे अधिकारी
इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए निगरानी ब्यूरो पटना के डीएसपी सह धावा दल प्रभारी सत्येंद्र राम ने बताया कि, यह घूस सोनो प्रखंड के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी तुलसी यादव से मांगी जा रही थी। मत्स्य विभाग द्वारा पोखर योजना के तहत तुलसी यादव को ₹2,14,000 की राशि स्वीकृत की गई थी, जिसके बदले अधिकारियों द्वारा ₹1.5 लाख की घूस की मांग की जा रही थी।
तुलसी यादव ने मामले की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में की थी। जांच में आरोप सत्य पाए जाने के बाद विशेष टीम द्वारा जाल बिछाकर दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया।
दोनों अधिकारियों को लाया गया पटना
सत्येंद्र राम ने बताया कि, “हमने शिकायत के आधार पर जांच की और जैसे ही मामला पुष्ट हुआ, हमने टीम बनाकर कार्रवाई की। दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद पटना ले जाया गया है, जहां पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।” इस कार्रवाई से नीतीश सरकार की “भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस” नीति पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि अधिकारी इस नीति की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार चुनाव में अपनी ताकत आजमाने को तैयार तेज प्रताप यादव! थोड़ी देर में कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें