अभिषेक सेमर, तखतपुर। सीसी रोड निर्माण में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां रोड निर्माण में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। कीचड़ के ऊपर सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर किसके संरक्षण में शासन के पैसों का इस तरह लूट मची है। जिम्मेदार दफ्तर में बैठकर निर्माण कार्य का मूल्यांकन और सत्यापन कर रहे। पूरा मामला तखतपुर ब्लॉक के ग्रामपंचायत जूनापारा के अघरिया का है.

विधायक मद से लगभग 5 लाख की लगात से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मनमानी की जा रही है। बारिश के दिनों में ठेकेदार तकनीकी नियमों को अनदेखा करते हुए कीचड़ के ऊपर सीसी सड़क की ढलाई करा रहा है। ना ही जमीन को लेबलिंग किया जा रहा है और ना ही रेत बिछाया जा रहा, ना ही वाइब्रेटर मशीन चलाया जा रहा। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सड़क निर्माण में किस तरह भ्रष्ट्राचार को अंजाम दिया जा रहा और जिम्मेदार अधिकारी अपने दफ्तर में बैठकर भौतिक मूल्यांकन सत्यापन कर रहे। उनको इतनी भी फुरसत नहीं है कि निर्माण हो रहे स्थल का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच कर लें।

एसडीओ बोले – दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले में एसडीओ रघुवीर साहू ने कहा कि अगर ठेकेदार द्वारा कीचड़ में सीसी रोड की ढलाई की जा रही है तो यह बिल्कुल ही गलत है। इस तरह लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। मैं खुद ही मौके पर जाकर निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण करूंगा। जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखूंगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें