शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार बांग्लादेशी किन्नर अब्दुल कलाम उर्फ नेहा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। किन्नर नेहा के पास से भारत का पासपोर्ट मिला है। मामले में पुलिस जांच कर रही है कि बांग्लादेशी होने के बाद भी अब्दुल का भारत का पासपोर्ट कैसे बन गया।
किसकी मदद से नकली दस्तावेज बनाए
दरअसल 8 सालों से पहचान छिपा कर बुधवारा में किन्नरों के साथ नेहा रह रहा था। अब्दुल उर्फ नेहा किन्नर भोपाल में रहते हुए एक बार बांग्लादेश भी होकर आया। अब फर्जी दस्तावेज के मामले में FIR दर्ज होगी। अब्दुल उर्फ नेहा ने भोपाल के किसी लोकल नेटवर्क की मदद से नकली दस्तावेज बनवाये थे।
अवैध तरीके से भोपाल में रह रहे है उसकी तलाश
अब्दुल के स्लीपर सेल से जुड़े होने की भी संभावना जताई जा रही है। जांच में सामने आया कि अवैध तरीके से अब्दुल बांग्लादेश से मुंबई और फिर भोपाल आया था। मामले में तलैया पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी भी मामले की जांच कर रही है। किन्नर अब्दुल के अलावा और बांग्लादेशी अवैध तरीके से भोपाल में रह रहे है उसकी भी तलाश की जा रही है।
सरकारी अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर 45 लाख की ठगी का मामलाः फरार स्टाफ नर्स गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें