देशभर में इन दिनों अजीबोगरीब गुड़िया लाबूबू डॉल (Labubu doll) का क्रेज तेजी से बढ़ते दिक रहा है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी इसे खरीद रहे हैं. वहीं, अब सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट रही एक्ट्रेस अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने इस डॉल से जुड़ा एक खौफनाक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

अर्चना ने Labubu Doll को बताया हॉन्टेड

बता दें कि अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर करते हुए लाबूबू डॉल (Labubu doll) को डरावना बताया है और इससे जुड़ा एक खौफनाक किस्सा भी शेयर किया है. इस वीडियो में वो कह रही हैं कि “मेरी एक रिश्तेदार की दोस्त ने ये गुड़िया खरीदी थी. खरीदते ही उसके घर में अजीबोगरीब घटनाएं होने लगीं. उसकी दोस्त की शादी, जो तय हो चुकी थी, टूट गई.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने आगे कहा “जिस दिन उनके घर में लाबूबू डॉल (Labubu doll) आई, उससे अगले दिन ही उनके पिता की मौत हो गई. आप सभी लोगों से अपील की है कि वो इस डॉल को बिल्कुल ना खरीदे. क्योंकि ये अच्छी नहीं है. ये सब बिगाड़ देती है. इसके आने से जिंदगी बर्बाद हो जाती है.” एक्ट्रेस के इस वीडियो पर अब फैंस भी जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आए.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

क्या है Labubu Doll ?

बात करें लाबूबू डॉल (Labubu doll) की तो येएक फिक्शनल कैरेक्टर है. इसे साल 2015 में हांगकांग के आर्टिस्ट कासेंग लुआंग ने बनाया था. जोकि नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है. फिर चीनी कंपनी पॉप मार्ट ने इसे ‘ब्लाइंड बॉक्स’ फॉर्मेट में बेचना शुरू किया था. अब ये हर किसी की फेवरेट बन चुकी है.