रायपुर. छत्तीसगढ़ रायपुर की बेटी श्वेता शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार सहित छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. श्वेता का चयन भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service – IIS) में हुआ है. उन्होंने न केवल परिवार बल्कि प्रदेश का नाम रौशन किया है.
श्वेता शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरूकुल स्कूल रायपुर से पूरी की है. महंत लक्ष्मी नारायण कॉलेज रायपुर से स्नातक की परीक्षा पास की और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से जनसंचार विभाग में उन्होंने अपने स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की. श्वेता पत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान 2012 से दूरदर्शन में एंकरिंग के अलावा कई मीडिया संस्थानों से जुड़ी रही. उन्होंने लगातार मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और अपने पहले प्रयास में IIS में उल्लेखनीय सफलता हासिल की.


वर्तमान में श्वेता भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण विभाग में छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर में फील्ड इंचार्ज के रूप में सेवा दे रही है. श्वेता के माता-पिता ने बेटी की इस ऐतिहासिक सफलता को पूरे परिवार के लिए एक गौरव का क्षण बताया है. श्वेता के इस उपलब्धि पर परिवार और उसके दोस्तों ने हर्ष व्यक्त किया है. उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सभी ने श्वेता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने भी दूरभाष पर श्वेता को उसके इस चयन पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा कांकेर कलेक्टर ने भी श्वेता को बधाई दी.
गौरतलब है कि, भारतीय सूचना सेवा(IIS) भारत सरकार की एक विशिष्ट सेवा है, जिसमें अधिकारी भारत सरकार की देशभर में मीडिया नीति, जनसंपर्क और जनसंचार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य करते हैं. इस सेवा में चयनित होना युवाओं के लिए एक गौरव का विषय है.
श्वेता ने अपनी इस सफलता पर कहा कि, “यह सफलता मेरे माता-पिता, शिक्षकों मित्रों और सभी शुभचिंतकों की प्रेरणा व प्रोत्साहन से संभव हुआ है. मैं चाहती हूं कि हमारे जैसे छोटे शहरों से और भी युवा आगे आएं और देश की सेवा करें.” जाहिर है सिविल सेवा की इस परीक्षा में श्वेता शर्मा की यह सफलता छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.