Jos Buttler Complete 13000 Runs: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर तीनों फॉर्मेट में खतरनाक बैटर हैं. खासकर टी20 में उनका कोई तोड़ नहीं. अब इस दिग्गज ने इस फॉर्मेट में एक ऐसा कमाल किया है, जिसका सपना हर बैटर देखता है.

Jos Buttler Complete 13000 Runs: इंग्लैंड के स्टार ओपनर जोस बटलर क्रीज पर होते हैं, तो मैदान पर कुछ अलग ही ऊर्जा महसूस होती है. वो गेंदबाजों पर एक कहर की तरह टूटते हैं. जब भी वो फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोकना आसान नहीं. बटलर एक एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनकी आंखों में गेंद की स्पीड स्लो मोशन में उतरती है और बल्ले से निकलने वाली हर बॉल दर्शकों के दिलों की धड़कनें तेज कर देती है. 17 जुलाई की शाम इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट लीग में बटलर ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा है.

दरअसल, इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट लीग में लंकाशायर बनाम यॉर्कशायर के बीच खेले गए मुकाबले में बटलर ने 77 एक बढ़िया पारी खेली और अपने टी20 करियर में 13 हजार रन पूरे कर इतिहास रच दिया. 77 रन की ताबड़तोड़ पारी के साथ जोस बटलर अब इंग्लैंड के केवल दूसरे और विश्व क्रिकेट के 7वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 13 हजार से अधिक रन बनाए हैं. यह सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं है, यह उस सफर का कहानी बताता है, जिसने बटलर को ग्लोबल टी20 एरा में का सुपरस्टार साबित किया है.

457 मैचों में पूरा किया 13000 रनों का आंकड़ा (Jos Buttler)

जोस बटलर अपने तक अपने 457 टी20 मैचों में 35.74 की औसत और 145.97 के स्ट्राइक रेट से 13 हजार रनों का आंकड़ा छुआ है, जो दिखाता है कि वो न सिर्फ टीम को स्थिरता देते हैं, बल्कि विरोधी टीम के सभी प्लान खराब कर देते हैं.

बटलर ने करियर में लगाए 8 शतक (Jos Buttler)

टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां एक गलती आपको आउट कर सकती है, लेकिन जोस बटलर का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता गया है. 8 शतक और 93 हाफ सेंचुरी के साथ उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वो सिर्फ हिटर नहीं, एक फिनिशर, एक एंकर और एक इनोवेटर भी हैं.

जोस बटलर की खासियत क्या है?

IPL हो या BBL, The Hundred हो या टी20 ब्लास्ट, बटलर की मौजूदगी टीम की मानसिकता बदल देती है. उनके क्रीज पर खड़े रहने से ही विपक्षी कप्तान की फील्डिंग प्लानिंग बदल जाती है. यह फीयर फैक्टर गिने चुने बल्लेबाजों के हिस्से आते है, बटलर उन्हीं में से एक हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट

  • क्रिस गेल – 14562 रन
  • कायरन पोलार्ड – 13854 रन
  • एलेक्स हेल्स – 13814 रन
  • शोएब मलिक – 13571 रन
  • विराट कोहली – 13543 रन
  • डेविड वॉर्नर – 13395 रन
  • जोस बटलर – 13046 रन