Bihar News: कैमूर जिले में 3 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते बुधवार की सुबह से लेकर देर रात तक लगातार वर्षा हुई. इसके बाद गुरुवार को भी मौसम उसी तरह रहा. शुक्रवार को सुबह में मौसम कुछ बदला, लेकिन दोपहर में मौसम बदला और कहीं कहीं हल्की वर्षा हुई और इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरी. जिले के 3 जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्ची झुलस गई.

आकाशीय बिजली का कहर

पहली घटना भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव की है, जहां स्व. हीरा गोंड की 70 वर्षीय पत्नी कश्मीरा कुंवर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. वह गांव के बधार में धान की रोपनी करने जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में हल्की वर्षा होने लगी और आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव की है. यहां जंग बहादुर बिंद की 45 वर्षीय पत्नी राधिका देवी की भी धान की रोपनी के दौरान खेत में ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई, उनके साथ रोपनी कर रही रामाशंकर बिंद की पत्नी गंगिया देवी भी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती 

तीसरी घटना सोनहन थाना क्षेत्र के सैथा गांव की है, जहां बाबूलाल राम की 6 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी अपने घर की छत पर खेल रही थी. अचानक वर्षा शुरू हुई और आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गई. शिवानी को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत दोनों महिलाओं के शव का सदर अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर स्वजन को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़े- Bihar News: श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन हुई लेट, श्रद्धालुओं ने स्टेशन पर किया हंगामा