सोहराब आलम, मोतिहारी। आज शुक्रवार को देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी का मोतिहारी में जनसभा आयोजित हुआ, जिसमें पहुंचे प्राधानमंत्री ने बिहार वासियों और मोतिहारीं के लोगों को 7200 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। लेकिन इसी मोतिहारी शहर के गांधी चौक पर कांग्रेस पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे का अनोखा विरोध किया गया।

कांग्रेस नेताओं ने लोगों को पिलाई फीकी चाय

कांग्रेस पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव के नेतृत्व में शहर वासियों को फीकी चाय पिलाकर मोदी का विरोध किया गया।इसके लिए कांग्रेस नेताओं के द्वारा शहर के गांधी चौक पर एक टी स्टॉल खोला गया और वहां पार्टी के युवा जिल्ध्यक्ष बिट्टू यादव के अलावे अन्य कांग्रेस नेताओं ने अपने हाथ से फीकी चाय बनाकर लोगों को पिलाया और मोदी के मोतिहारी आगमन का विरोध किया।

पीएम मोदी के इस बात का हो रहा विरोध

कांग्रेस नेताओ का आरोप है कि साल 2014 में पीएम मोदी इसी गांधी मैदान में आए थे और यहां बंद पड़े चीनी मिल के विषय में कहा था कि, अगली बार हम आएंगे तो इस बंद चीनी मिल को चालू कराकर इसमें बनी चीनी का चाय पीकर ही जाएंगे। लेकिन वर्षों बीत गए पर बंद पड़ा चीनी मिल चालू नहीं हो पाया और एकबार फिर पीएम मोदी उसी गांधी मैदान में जनसभा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: मोतिहारी में PM मोदी की रैली में बवाल! युवकों ने दिखाया काला झंडा, गुस्साए लोगों ने तोड़ डाली कुर्सियां