Bihar Voter Revision: बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है कि सभी पात्र मतदाताओं को मसौदा मतदाता सूची में शामिल किया जाए। राज्य में चल रही इस विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग का बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक राज्य में 7,89,69,844 मतदाताओं में से 94.68% निर्वाचक सत्यापन पूर्ण हो चुके हैं। वहीं, आयोग ने 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने का ऐलान किया है।
मतदाता पुनरीक्षण से जुड़े कुछ मुख्य तथ्य
कुल निर्वाचक (24 जून 2025 तक): 7,89,69,844
भर चुके फॉर्म 6 (नया नाम जोड़ने हेतु): 7,12,71,162 (90.12%)
डिजिटल रूप से आए फॉर्म: 6,85,34,743 (86.79%)
कुल 36,86,971 लोगों के फॉर्म पर आपत्ति दर्ज की गई है
इनमें शामिल
- मृतक मतदाता: 10,78,285।
- दोहराव वाले नाम: 18,16,036।
- बिना पर्याप्त दस्तावेज वाले: 5,92,273।
- त्रुटिपूर्ण अन्य फॉर्म: 2,00,377 अब तक कुल 7,48,59,613 फॉर्म सत्यापित।
41,10,213 फॉर्म की जांच शेष महत्वपूर्ण तिथियां
1 अगस्त 2025: ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होगी।
25 सितंबर 2025: आपत्तियों व दावों की अंतिम तिथि।
30 सितंबर 2025: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।
सभी राजनीतिक दलों को मिलेगी सूची की डिजिटल प्रति
आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजनीतिक दलों को सूची की फ्री डिजिटल प्रति दी जाएगी, और कोई भी पात्र नागरिक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर सूची देख सकेगा। जिन फॉर्म्स पर निर्णय लंबित है, उन्हें भी 24 की धारा के अंतर्गत अंतिम निर्णय से पहले अपील का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: कांग्रेस नेताओं ने फीकी चाय पिलाकर अनोखे अंदाज में किया PM मोदी का विरोध
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें