दिल्ली. ठीक 20 साल पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ धमाल नहीं मचाया था। लेकिन आज भी लोगों को फिल्म देखने में मजा आता है।
मीम की दुनिया में भी यह फिल्म बहुत प्रचलित है। आज फिल्म के 20 साल पूरे होने जा पर लोगों ने ट्विटर को इस फिल्म के मीम से भर दिया है।
फिल्म सूर्यवंशम तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक थी। जिसके निर्देशक इ.वी.वी. सत्यनारायण थे।
फिल्म सूर्यवंशम में अमिताभ डबल रोल में नजर आए थे। अमिताभ ने फिल्म में दोनों पिता और बेटे का रोल प्ले किया था। पिता का नाम ठाकुर भानुप्रताप सिंह था और बेटे का हीरा ठाकुर नाम था।
फिल्म में पिता भानुप्रताप का अपने बेटे हीरा से रिश्ता कुछ ख़ास नहीं था क्योंकि वह अनपढ़ था। लेकिन इस बात से हीरा के दिल में अपने पिता के लिए प्यार कभी कम नहीं हुआ था।
फिल्म में हीरा ठाकुर को बहुत नीचा दिखाया जाता था लेकिन आखिर में हीरा को राधा से प्यार हो जाता है। फिल्म में राधा का रोल सौन्दर्य ने प्ले किया था। हीरा और राधा के प्यार से नाखुश भानुप्रताप, दोनों को घर से बाहर निकाल देते हैं और एक टिपिकल हिंदी मूवी स्टाइल में हीरा शहर का बड़ा आदमी बन जाता है और उसकी पत्नी राधा डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बन जाती हैं। आखिर में सब कुछ सही हो जाता है और फिल्म की हैप्पी एंडिंग हो जाती है।