Prashant Kishore Injured: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को आरा में अपने रोड शो के दौरान पसलियों में चोट लगी है। चोट लगने के बाद उन्हें पार्टी के मंच पर लाया गया। पार्टी के नेताओं का कहना है कि रोड शो के दौरान लोगों से मिलने के लिए वे अपनी कार से बाहर झुक रहे थे और इसी दौरान उन्हें चोट लग गई।
इलाज के लिए पटना रवाना
चोट लगने के बाद प्रशांत किशोर को शहर के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां सीटी स्कैन और प्राथमिक इलाज के बाद प्रशांत किशोर को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। प्रशांत किशोर को फर्स्ट एड देने वाले डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि, सीटी स्कैन का रिपोर्ट नॉर्मल है। दो-तीन दिन आराम के बाद स्वास्थ्य हो जाएंगे। फिलहाल, वे पटना रवाना हो गए हैं।
जनसभा को करना था संबोधित
बता दें कि प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर हैं, जिसके तहत वह प्रदेश भर के जिलों में भ्रमण कर लोगों के सामने अपनी बातों को रख रहे हैं। इसी क्रम में आज वह आरा पहुंचे थे, जहां उन्हें वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करना था। हालांकि इससे पहले ही उन्हें चोट लग गई।
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: कांग्रेस नेताओं ने फीकी चाय पिलाकर अनोखे अंदाज में किया PM मोदी का विरोध
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें