कुछ दिन पहले कर्नाटक के रामतीर्थ हिल में गुफा के अंदर हैरतअंगेज तरीके से एक रूसी महिला अपनी दो बेटियों के साथ मिली थी। तीनों काफी समय से उस गुफा में रह रहे थे, बाद में पुलिस ने उनका रेस्क्यू किया। इस रूसी महिला का नाम नीना कुटिना है और उसकी दोनों बेटियों की उम्र में सिर्फ 6 और 4 चार साल है। कई सालों से ऐसे ही पूरे समाज से छिप ये तीनों गुफा में अपनी जिंदगी गुजार रहे थे। अब उसी नीना कुटिना की लव स्टोरी सामने आई है, बताया जा रहा है कि कई सालों तक वो Dror Goldstein के साथ रही थी।

दीदी के गढ़ में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- बंगाल का गुंडा टैक्स रोक रहा निवेश, लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप का भी किया जिक्र

नीना की अपने ‘प्यार’ से पहली मुलाकात

अब Dror Goldstein ने ही 14 दिसंबर 2024 को एक मिसिंग कम्प्लेन फाइल की थी, उसमें बताया गया था कि Goldstein की नीना से सबसे पहली मुलाकात साल 2017 में गोवा के Arambol में हुई थी। वहां पर दोनों की कई मौकों पर बातचीत हुई औ देखते ही देखते दोनों प्यार में पड़ गए। Goldstein की माने बाद में दोनों ने साथ रहना शुरू कर दिया, उस समय नीना के पहले से दो बेटे भी थे जो उसके पहले पार्टनर से थे। सबकुछ सही चल रहा था, Goldstein के मुताबिक बाद में नीना का व्यवहार पूरी तरह बदल चुका था, वो गलत तरीके से बात करती थी लगातार पैसे मांगती रहती थी।

महाराष्ट्र के इस्लामपुर का नाम बदलकर किया गया ईश्वरपुर, छगन भुजबल बोले- कैबिनेट का प्रस्ताव केंद्र को भेजेंगे ; 1986 से नाम बदलने की हो रही थी मांग

रिश्ते कैसे बिगड़ने शुरू हुए?

अपनी शिकायत में Goldstein ने यह भी बताया कि मई 2018 में उसने नीना और अपने दोनों बच्चों के लिए एक ट्रैवल अरेंजमेंट किया था, सोचा गया था कि तीनों को इजरायल भेजा जाएगा। लेकिन डॉक्यूमेंट्स को लेकर कुछ दिक्कत हुई, बेटों के पास भी ट्रैवल परमिट नहीं रहा, ऐसे में तीनों को इजरायल की जगह रूस डीपोर्ट कर दिया गया। उसके बाद तीनों ही यूक्रेन में रहने लगे।

चीन और पाकिस्तान की उड़ेगी रातों की नींद : भारत और रूस बनाएंगे ब्रह्मोस हाइपरसोनिक मिसाइल, आवाज़ से भी 8 गुना तेज होगी रफ़्तार ; जानें इसकी खासियत

जाना रूस था, यूक्रेन कैसे पहुंच गए?

Goldstein कहते हैं कि मैंने धीधे-धीरे नीना से अपना संपर्क और ज्यादा कम कर दिया था, वो व्यवहार मेरे प्रति काफी खराब था। मुझे महसूस होने लगा था कि मेरी अहमियत सिर्फ पैसों तक सीमित थी। अब समय बीतता गया और जून 2018 में नीना का Goldstein के पास एक ईमेल आया। उस मेल में उसने कहा कि वो फिर प्रेग्नेंट हैं और उसने एक बेटी को जन्म दिया है। यह खबर सुन मार्च 2019 में Goldstein खुद अपनी मांग के साथ यूक्रेन गया। उसने तीनों से मुलाकात भी की, आगे भी लगातार ऐसी मुलाकातें होती रहीं। इसके बाद कुछ निजी कारणों की वजह से Goldstein वापस इजरायल लौट गया।

राहुल गांधी के जेल भेजने वाले बयान का सीएम हेमंता ने दिया जवाब, बोले- मैंने भी अपनी मां का दूध पिया है, मेरे से पहले वो जेल जायेंगे ; दिखाया ठेंगा

पैसों की मदद मिलती रही, फिर क्यों गुफा?

वहीं दूसरी तरफ 2020 में नीना और उसकी बेटी वापस गोवा आ चुके थे। वहां पर Goldstein को पता चला कि नीना फिर प्रेग्नेंट है और उनका दूसरा बच्चा मई 2020 में हुआ। Goldstein के मुताबिक वो उन सालों में भी अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा और मां और बच्ची हर संभल आर्थिक सहायता दे रहा था। Goldstein की माने तो यह वो समय था जब वो पैसों के जरिए मदद जरूर कर रहा था, लेकिन इंडिया नहीं आ रहा था, वो हर कीमत पर नीना द्वारा की जा रही गाली-गलौज से खुद को बचाना चाहता था। लेकिन फिर दिसंबर 2021 में वो सिर्फ अपनी बेटियों से मिलने के लिए इंडिया आया।

योग शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा मंत्री जी को भारी, कोर्ट ने खारिज की उनकी याचिका , जानें पूरा मामला

नीना की बच्चियों के साथ क्या हुआ?

Goldstein ने अपनी शिकायत में बताया कि नीना बच्चों की फॉर्मल एजुकेशन पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही थी, वो अपने बच्चों को स्कूल भेजने के भी खिलाफ थी। जब भी इस बारे में बात करने की कोशिश होती, वो सिर्फ इतना कहती थी कि उसे ऐसी किसी भी शिक्षा में कोई विश्वास नहीं है। अब यह सबकुछ चलता रहा, लेकिन Goldstein की अपनी बेटियों से मिलने की चाह कम नहीं हुई, इसी वजह से उसने कई बार गोवा का दौरा किया। लेकिन नीना ने पूरी तरह उसे इग्नोर करना शुरू कर दिया। वो बेटियों को भी Goldstein से दूर रखने लगी। Goldstein की माने तो उसने कई बार मिलने की कोशिश की भी, लेकिन नीना ने कभी इसकी इजाजत नहीं दी।

मंदिर में चोरी करने के बाद चोर को आई नींद, भागने के बजाये चांदी के सामान के साथ कोना पकड़ कर सोया, सुबह गिरफ्तार

नीना पर क्या आरोप लगा?

अब अपनी शिकायत में Goldstein ने अपना दर्द बयां किया है। वो कहता है कि मुझे सिर्फ अपनी बेटियों की चिंता है। उन्हें ना स्कूल जाने दिया जा रहा है और ना ही किसी से मिलने दिया जाता है। वो बच्चियां सिर्फ अफनी मां और उसके कुछ दोस्तों के साथ रहती हैं। उन्हें अपनी उम्र के बच्चों के साथ घुलने-मिलने का मौका तक नहीं मिल रहा है। मैं खुद अपनी बेटियों का सहारा बनना चाहता हूं, उन्हें आर्थिक और इमोशनल दोनों तरीकों से सपोर्ट करना चाहता हूं। यह मिसिंग शिकायत भी सिर्फ इसलिए दर्ज करवा रहा हूं जिससे मुझे उन तीनों की सही लोकेशन पता चल जाए, मुझे मेरी बेटियों का हालचाल मिल जाए।

बड़ी खबर : यूरोपियन यूनियन ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी वाडिनार पर लगाए प्रतिबंध, NATO ने दी थी धमकी

कर्नाटक कैसे पहुंच गई नीना?

इसके बाद अक्तूबर 2024 में एक बड़ा ट्विस्ट आया और नीना के बड़े बेटे की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई, यह बच्चा भी उसके पिछले रिलेशनशिप से था। उस समय भी क्योंकि नीना की आर्थिक हालत ज्यादा अच्छी नहीं थी, ऐसे में Goldstein ने फिर नीना की मदद की थी। उसने बकायदा गोवा के पनाजी में एक होटल भी बुक किया था। लेकिन वहां भी उसे अपनी बेटियों से मिलने नहीं दिया जाता था। इसके बाद 6 नवंबर, 2024 को Goldstein नेपाल के लिए निकल गया था, वहां जाकर उसने अपना वीजा रेन्यू करवाया और फि वापस भारत लौट आया। यह 22 नवंबर 2024 की बात है, लेकिन तब तक नीना मिसिंग हो चुकी थी। Goldstein के मुताबिक उसने कई दफा नीना को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। बाद में Goldstein ने खुद कहा कि उसे पता चला कि नीना बच्चियों के साथ कर्नाटक के Gokarna जा चुकी थी, वहां पर बिना बताए रह रही थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m