बाराबंकी। कवि कुमार विश्वास और उनकी पत्नी मंजू शर्मा इन दिनों चर्चा में बने हुए है। मंजू शर्मा के खिलाफ डॉक्टर श्वेता शर्मा नाम की महिला ने घूस लेने की अफवाह फैलाई। जिसके बाद बाराबंकी पुलिस ने कवि कुमार विश्वास के प्रशंसक समूह विश्वासम के सदस्य अमर बाजपेयी की शिकायत पर डॉक्टर श्वेता के खिलाफ FIR दर्ज किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

मंजू शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप

डॉ. श्वेता शर्मा ने बीते दिनों अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए यह दावा कि मंजू शर्मा को 18.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। श्वेता ने अपने दावे के साथ एक फर्जी स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। जिसके बाद कुमार विश्वास के प्रशंसक समूह ‘विश्वासम्’ के सदस्य अमर बाजपेयी ने एक्स यूजर के खिलाफ शिकायत की।

READ MORE : ‘भगवान श्रीकृष्ण के साथ जनजाति समाज था’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- उन्होंने सनातन परंपरा को सदैव एक नई मजबूती प्रदान की

इस दौरान अमर बाजपेयी ने कहा कि डॉ. श्वेता शर्मा का पोस्ट कवि कुमार विश्वास की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला है। उनकी वजह से प्रशंसकों की भावनाएं आहत हुई हैं। पोस्ट सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाला है। ये पोस्ट पूरी तरह से झूठी, आधारहीन और मानहानिकारक है। कुमार विश्नास की छवि को नुकसान पहुंचाना इसका एकमात्र उद्देश्य है।

READ MORE : लखनऊ होकर गुजरेंगी बिहार जाने वालीं 3 अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनें, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, सीएम योगी ने जताया आभार

आपको बता दें कि मंजू शर्मा मूल रूप से अजमेर की निवासी है। वर्तमान समय में वो आरपीएससी की सदस्य हैं। मंजू शर्मा नेराजस्थान युनिवर्सिटी से पीएचडी की है। जिसके बाद उन्होंने आरपीएससी से कॉलेज लेक्चरर की परीक्षा पास कर भरतपुर में एमएसजे पीजी गवर्नमेंट कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दी।