Bihar Police Transfer: राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत राज्यभर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के कुल 40 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस तबादले से न सिर्फ राजधानी पटना, बल्कि राज्य के कई अन्य जिलों में भी अहम बदलाव देखने को मिले हैं।
पटना में हुआ बड़े स्तर पर बदलाव
राजधानी पटना में कई प्रमुख पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पटना नगर SDPO 2 का जिम्मा अब कामाख्या नारायण सिंह को सौंपा गया है। इसके अलावा, कुमार ऋषिराज को पटना विधि व्यवस्था SDPO 2 के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि रंजन कुमार को पटना सदर SDPO 2 बनाया गया है।
राज्य के अन्य जिलों में भी तबादले की लहर
पटना के अलावा अन्य जिलों में भी अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। सुपौल में तैनात राजकुमार शाह को सहरसा भेजा गया है। वहीं, छपरा के SDPO-1 रहे राज किशोर सिंह अब पटना सिटी (पूर्वी) की कमान संभालेंगे। इन तबादलों को राज्य सरकार द्वारा कानून व्यवस्था में सुधार और प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: रोड शो के दौरान घायल हुए प्रशांत किशोर, पसलियों में आई चोट, इलाज के लिए पटना रवाना
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें