निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नशे में धुत कंटेनर ड्राइवर ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली। शराबी कंटेनर ड्राइवर सड़क पर नागिन की तरह लहराते हुए गाड़ी दौड़ा रहा था। वहीं रोड किनारे खड़े सवारी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हुए। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

यह पूरा मामला कुरई थाना के रुखड़ गांव के पास का है। जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से एक सवारी वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। इस घटना को पीछे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कंटेनर का ड्राइवर नशे की हालत में सड़क पर अनियंत्रित तरीके से लहराते हुए चला रहा था।

ये भी पढ़ें: गड्ढे में मध्य प्रदेश! अब गड्ढे में धंस गई सिटी बस, बाल-बाल बचे यात्री, दो दिन में दूसरी घटना, सड़कों की दुर्दशा और बदहाल सिस्टम पर उठे सवाल

अचानक वह सड़क किनारे खड़े सवारी वाहन से टकरा जाता है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कुरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: राजगढ़ में बड़ा हादसा: तेज बारिश में ट्रांसफार्मर ठीक कर रहे थे कर्मचारी, अचानक हुआ ब्लास्ट, तीन लोग झुलसे, भोपाल रेफर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H