BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शुक्रवार 18 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

रोड शो के दौरान घायल हुए प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज आरा में अपने रोड शो के दौरान घायल हो गए. उन्हें पसलियों में चोट आई है. चोट लगने के बाद पहले उन्हें पार्टी के मंच पर लाया गया, उसके बाद उन्हें शहर के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां सीटी स्कैन और प्राथमिक इलाज के बाद प्रशांत किशोर को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर…….

40 पुलिस अधिकारियों का तबादला

राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत राज्यभर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के कुल 40 अधिकारियों का तबादला किया गया है. पढ़ें पूरी खबर……..

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक

मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल मोतिहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री, जब रैली को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान दो युवक पड़ाल में लगे बास के खंबे पर खड़े हो गए और पीएम के सामने काला झंडा दिखा कर अपना विरोध जताने लगे. पढ़ें पूरी खबर………

बिहारवासियों को मिली बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दे दी है. पीएम मोदी ने सड़क और रेल के विकास और इससे जुड़े कई चीजों का तोहफा दिया. पीएम पोदी ने कहा कि आज बिहार में रोड, रेल का खूब विकास हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर….

लालू यादव को लगा बड़ा झटका

जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. देश के शीर्ष न्यायालय ने लैंड फॉर जॉब्स घोटाले (Land For Job Scam) में स्टे लगाने से साफ इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट में ही कसे चलने का आदेश दिया है. पढ़ें पूरी खबर…..

लाठी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या

पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कसबा थाना क्षेत्र के महादलित टोल में एक पति ने मामूली बात पर अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी करीब 12 घंटे तक अपनी पत्नी की लाश के पास बैठा रहा और उससे बातें करता रहा. मृतका की पहचान 32 वर्षीय रीता देवी, पत्नी राजकुमार ऋषि के रूप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर….

ये भी पढ़ें- ‘ऐ खड़ा हो, सब खड़ा हो…’, नीतीश ने PM मोदी के लिए सभी लोगों को कराया खड़ा, फिर कही ये बात…

कैमूर के युवक से 87 लाख की ठगी

यूट्यूब चैनल का मालिक बनाने के नाम पर कैमूर के रहने वाला युवक 87.50 लाख का ठगी का शिकार हो गया है. युवक शाहबाज अंसारी भगवानपुर थाना के टोडी गांव का रहने वाला है. वहीं, युवक ने भगवानपुर थाने में 3 लोगों और 2 कंपनियों के खिलाफ ठगी कि प्राथमिकी दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर…..

125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा

सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आज शुक्रवार (18 जुलाई) को हुई कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के विस्तार के लिए 2025- 26 में सरकार ने 3797 करोड़ की राशि स्वीकृत दी गई. पढ़ें पूरी खबर…..

मतदाता पुनरीक्षण पर बड़ा अपडेट

बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है कि सभी पात्र मतदाताओं को मसौदा मतदाता सूची में शामिल किया जाए. राज्य में चल रही इस विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग का बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक राज्य में 7,89,69,844 मतदाताओं में से 94.68% निर्वाचक सत्यापन पूर्ण हो चुके हैं. आयोग ने 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर…..

जन सुराज में शामिल हुए रितेश पांडे

भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और अभिनेता रितेश पांडे ने जन सुराज का दामन थाम लिया है. उनके साथ हिमाचल प्रदेश कैडर के पूर्व IPS अधिकारी डॉक्टर जय प्रकाश सिंह भी पार्टी में शामिल हुए हैं. इस मौके पर जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर भी मौजूद थे. रितेश पांडे भभुआ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर……..

ये भी पढ़ें- चंदन मिश्रा हत्याकांड: वारदात के बाद जश्न मनाते निकले थे शूटर्स, एक और वीडियो आया सामने, बाइक पर पिस्टल लहराते हुए आए नजर