Rajasthan News: राजस्थान के रेगिस्तानी शहर जैसलमेर में 850 साल पुराना विश्व धरोहर सोनार किला एक बार फिर खतरे की जद में है। इस जीवित किले की प्राचीन दीवारें कमजोर हो रही हैं, जिससे इस ऐतिहासिक धरोहर पर संकट मंडरा रहा है। दीवारों में तेजी से उग रहे पेड़-पौधे, खासकर पीपल की जड़ें, पत्थरों की दरारों में गहराई तक फैलकर दीवारों को नुकसान पहुंचा रही हैं।

स्थानीय लोगों और पुरातत्व प्रेमियों ने इस पर गहरी चिंता जताई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन जड़ों के कारण दीवारों में दरारें बढ़ रही हैं, और बारिश के बाद तेज धूप में दीवारों के ढहने का खतरा बना हुआ है। पहले, सैकड़ों सालों तक इन जड़ों को तेजाब डालकर नष्ट किया जाता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया बंद हो चुकी है। हर साल केवल पेड़ों का ऊपरी हिस्सा काटा जाता है, जिससे जड़ें और रिसता पानी दीवारों को और कमजोर कर रहा है। इस लापरवाही के चलते दीवारें न केवल कमजोर हो रही हैं, बल्कि कई बार स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए खतरा भी बन चुकी हैं।
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल संरक्षण कार्य नहीं किए गए, तो यह किला पर्यटकों के लिए देखने लायक नहीं रहेगा। सोनार किला न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है। पुरातत्व विभाग और प्रशासन से मांग की जा रही है कि वे तुरंत कार्रवाई करें ताकि इस किले की भव्यता और मजबूती को बचाया जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- CG NEWS: स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना की मांग, शिक्षा विभाग को सौंपा गया ज्ञापन
- U19 World Cup 2026 : सिर्फ 6 रन बनाते ही विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे वैभव सूर्यवंशी, पहले ही मैच में इतिहास रचने का मौका
- Delhi Weather: शिमला से भी ज्यादा दिल्ली में ठंड! 15 साल का रिकॉर्ड टूटा, आज इस सर्दी की सबसे ठंडी सुबह
- Magh Mela 2026: मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, 21 लाख से ज्यादा लोगों ने किया स्नान
- शहडोल के ‘मिनी ब्राजील’ में अंतरराष्ट्रीय कोचों की दस्तक: जर्मनी के बाद अब कंबोडिया के राष्ट्रीय फुटबॉल कोच पहुंचे बिचारपुर, खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके खेल और जज्बे को सराहा

