अजय नीमा, उज्जैन/आकाश श्रीवास्तव, नीमच। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उज्जैन के सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) कार्यालय में पदस्थ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सीबीएन अफसर पर 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि अधिकारी को नीमच जिले से दबोचा गया है। सीबीआई ने इस मामले में 17 जुलाई 2025 को एक FIR दर्ज की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसे और उसके परिवार को नशीले पदार्थों के मामले में फंसाने की धमकी दी गई थी, जिसके एवज में महेंद्र सिंह जाट ने एक बिचौलिए के माध्यम से रिश्वत की मांग की। CBI टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया और महेंद्र सिंह जाट को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता के मुताबिक, 3 लाख की रिश्वत बिचौलिए से बरामद कर ली गई है। इस मामले में सीबीआई ने अलग-अलग तीन स्थानों पर छापेमारी भी की थी।

ये भी पढ़ें: EOW की बड़ी कार्रवाई: उप यंत्री और रोजगार सहायक को रिश्वत लेते दबोचा, इस काम के बदले सरपंच में मांगी थी 65000 की घूस

नीमच-मंदसौर में मादक पदार्थ मामले में कार्रवाईयों का आरोप

यह भी बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह पिछले लंबे समय से नीमच मंदसौर जिले में मादक पदार्थ के मामलों में कार्रवाइयों को अंजाम देते आ रहे हैं। बताया गया कि सीबीआई की टीम नीमच पहुंची थी, जहां कल शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक इंस्पेक्टर से पूछताछ की गई और बाद में अपने साथ सीबीआई की टीम सीबीएन के इंस्पेक्टर को लेकर उज्जैन के लिए रवाना हुई। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल CBI की टीम मामले की गहन जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H