शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में युवक-युवतियों के चाय पीने के बाद ASI से बहस हो गई। बताया जा रहा है पैर टकराने पर इस विवाद की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने युवतियों को गालियां दी। उन्होंने पुलिसकर्मी पर पेट में मुक्का मारने का भी आरोप लगाया है। पूरा मामला बागसेवनिया क्षेत्र का है।
कार शोरूम में काम करते हैं युवक-युवती
बताया जा रहा है कि बागसेवनिया थाने के ठीक सामने युवक-युवती एक कार शोरूम में काम करते हैं। तीनों शुक्रवार की शाम चाय पीने गए थे। यहां चाय का पैसा देने के बाद युवक निकल रहा था। उस दौरान एएसआई वहीं बृजेश मिश्रा वहीं खड़े थे। युवक का पांव उनके पांव से टकरा गया। इससे गुस्साए एएसआई ने युवक को पीटना शुरू कर दिया।
युवतियां बचाने गई तो एएसआई ने उन्हें भी दिया धक्का
आरोप है कि युवतियां बचाने गई तो एएसआई ने उन्हें भी धक्का दिया। पुलिसकर्मी ने एक युवती पेट में मुक्का भी मारा और गंदी गालियां भी दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
एएसआई ने थाने में ले जाकर युवक को दोबारा पीटा
युवक और युवतियों ने आरोप लगाया कि थोड़ी देर बाद एएसआई ने थाने में ले जाकर युवक को दोबारा पीटा। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। पीड़ित युवक और युवती की ओर से सीएम हेल्प लाइन और डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल के कार्यालय में शिकायत किए जाने की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें