रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती को गांव में सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की मांग कर युवक ने जैसे गुनाह कर दिया हो, ऐसा मामला सामने आया है. आरोप है कि विधायक ने युवक से अभद्र भाषा में बात की और कहा कि “रिकॉर्डिंग करना है कर लो, जहां शिकायत करनी है कर लो, कुछ उखाड़ नहीं पाओगे, फोन रख, दोबारा फोन मत करना.” विधायक के व्यवहार से आहत युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर अपना आक्रोश जताया और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर शिकायत करने की बात कही है.

दरअसल, महराजगंज विकासखंड के जियापुर मजरे मोन गांव निवासी बिंदु यादव, पुत्र सतन यादव, ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर भारती का समर्थन किया और उनके पक्ष में प्रचार कर गांव वालों से वोट दिलवाए. श्याम सुंदर भारती के विधायक बनने के बाद, वे विधायक निधि से गांवों में सौर ऊर्जा और हाईमास्ट लाइटें लगवा रहे हैं. जियापुर के ग्रामीणों ने बिंदु से अपने गांव में भी लाइट लगवाने की मांग की. शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे बिंदु ने विधायक को फोन कर यह मांग रखी, लेकिन विधायक भड़क गए. बिंदु का आरोप है कि विधायक ने अभद्रता की और धमकी भरे लहजे में बात की.

इसे भी पढ़ें : कुमार विश्वास की पत्नी के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा भारी : कवि के समर्थक ने दर्ज कराई FIR, कहा- छवि को धूमिल करने का प्रयास

आहत बिंदु ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली और बताया कि “विधायक जनता के प्रतिनिधि हैं. अगर लोग अपनी समस्याएं उनसे नहीं कहेंगे, तो किससे कहेंगे?” उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र भेजकर विधायक के अमर्यादित व्यवहार की शिकायत करने का निर्णय लिया है.