Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकारी नौकरियों के लिए बड़ा एलान करते हुए एक ही दिन में 26,000 से अधिक पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी। ये भर्तियां कई प्रमुख विभागों में की जा रही हैं, जिससे साफ है कि सरकार रोजगार देने के अपने वादे को तेजी से ज़मीन पर उतार रही है।

शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा मौके

राज्य के शिक्षा विभाग में सबसे अधिक भर्तियां निकाली गई हैं

  • 3,225 पद प्राध्यापकों के
  • 6,500 पद वरिष्ठ अध्यापकों के
  • 2,759 पद संस्कृत शिक्षा विभाग के (लेवल-1 और लेवल-2 अध्यापक)
  • 5,000 पद प्रारंभिक शिक्षा में लेवल-1 अध्यापक के

इससे न सिर्फ युवाओं को मौका मिलेगा, बल्कि प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई का स्तर भी ऊपर जाएगा।

पुलिस में नई भर्ती की शुरुआत

गृह विभाग में उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के पदों पर कुल 1,015 भर्तियां होंगी:

  • SI (AP): 896
  • SI (AP) सहरिया: 4
  • SI अनुसूचित क्षेत्र: 25
  • SI (IB): 26
  • प्लाटून कमांडर (SI): 64
  • गृह रक्षा में प्लाटून कमांडर: 84

कृषि, पशुपालन और वन विभाग में नई नौकरियां

  • कृषि विभाग: सहायक अभियंता (281 पद), कृषि पर्यवेक्षक (1,100 पद)
  • पशुपालन विभाग: पशु चिकित्सा अधिकारी (1,100 पद)
  • वन विभाग: वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर (कुल 785 पद)

ऊर्जा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नौकरियां

  • ऊर्जा विभाग: 2,163 पद
  • जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग: 1,050 पद
  • आयुर्वेद विभाग: आयुष अधिकारी (संविदा) के 1,535 पद

‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में सीधी सौगात

जयपुर के दादिया में आयोजित ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में 8,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। अब तक राजस्थान सरकार 75,000 से अधिक नियुक्तियां कर चुकी है, और 2025 तक 81,000 पदों पर भर्ती का रोडमैप भी सामने आ चुका है।

RPSC की ताकत बढ़ी

सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को और मजबूत किया है। सदस्यों की संख्या 7 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है, जिससे भर्तियों की प्रक्रिया और तेज होगी।

पढ़ें ये खबरें