रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल ने शुक्रवार को रायबरेली में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में स्कूल मर्जर नीति, बिहार में मतदाता सूची संशोधन (SIR) और अनिरुद्धाचार्य प्रकरण जैसे मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही बीजेपी पर धर्म आधारित राजनीति और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का गंभीर आरोप लगाया.
सांसद ने उत्तर प्रदेश सरकार की स्कूल मर्जर नीति को ग्रामीण और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए हानिकारक बताया. उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे स्कूलों को बड़े स्कूलों में मिलाने से बच्चों, खासकर गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा तक पहुंच में मुश्किलें आ रही हैं. “यह नीति शिक्षा के अधिकार को कमजोर करती है. स्कूल मर्जर से दूर-दराज के इलाकों में बच्चों को स्कूल जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे ड्रॉपआउट दर बढ़ने का खतरा है.” उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को संसद में पुरजोर तरीके से उठाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी.
इसे भी पढ़ें : कुछ उखाड़ नहीं पाओगे, फोन रख… देख लीजिए अखिलेश जी आपके विधायक के बोल, मांग करना क्या गलत है?
बिहार में चल रहे विशेष मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर सांसद ने बीजेपी पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि “बीजेपी अपने विरोधियों के वोट काटकर और मतदाता सूची में हेरफेर कर चुनाव जीतने की रणनीति अपनाती है. यह केवल बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी यही खेल चल रहा है.” उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की यह रणनीति लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया पारदर्शी हो और इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जाए.
हाल ही में चर्चा में रहे अनिरुद्धाचार्य प्रकरण पर बोलते हुए डॉ. पटेल ने बीजेपी पर धर्म की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी हमेशा से सभी धर्मों, जातियों और समुदायों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. इसके विपरीत, बीजेपी हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत की दीवार खड़ी कर वोट हासिल करने की कोशिश करती है.” उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के बयानों के संदर्भ में कहा कि बीजेपी इस तरह के विवादों को हवा देकर सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती है. सांसद ने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की विभाजनकारी राजनीति का विरोध करेगी.
इसे भी पढ़ें : ‘भगवान श्रीकृष्ण के साथ जनजाति समाज था’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- उन्होंने सनातन परंपरा को सदैव एक नई मजबूती प्रदान की
डॉ. पटेल ने बीजेपी पर सामाजिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि “बीजेपी की नीति ‘बांटो और राज करो’ पर आधारित है. वे धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़ाकर अपनी सत्ता बचाने की कोशिश करते हैं.” उन्होंने समाजवादी पार्टी के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य सभी वर्गों को समान अवसर और सम्मान देना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक