अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में छीता पाल से मंझगवा गांव के बीच बना पुल बह गया। जिसकी वजह से स्कूली बच्चों समेत ग्रामीणों को आवागवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी क्षेत्र में कचनारी गांव के आगे पीडब्ल्यूडी की सड़क में पुलिया के पास कटाव होने लगा है। बारिश की शुरुआत में ही सड़कों में और पुलों में कटाव की जल्द मरम्मत नहीं करवाई गई तो आगामी समय में वह मार्ग भी बंद हो जाएगा और ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें: MP में बारिश का कहर: छतरपुर में कच्चा घर गिरने से 2 की मौत, रायसेन में टीन शेड हाथ में पकड़कर करना पड़ा अंतिम संस्कार
ग्रामीणों ने कचनारी ग्राम पंचायत में कलेक्टर जन संवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और एसडीएम निधि गोहल को भी समस्या से अवगत करवाया है। अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी और आरईएस विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। वहीं बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्टर दिलीप यादव को पत्र लिखकर बारिश में हुई क्षतिग्रस्त सड़कों और अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए पत्र लिखा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें