Durg-Bhilai News Update: भिलाई. छत्तीसगढ़ के नव विकसित औद्योगिक क्षेत्र नवा रायपुर में एस्पायर फार्मास्यूटिकल के अत्याधुनिक यूनिट का उद्घाटन 19 जुलाई को 1 बजे नया रायपुर स्थित सेक्टर 5 में होने जा रहा है. जिसके मुख्य अतिथि मुयमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग सांसद विजय बघेल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदारकश्यप, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, राजेश मूनत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, इंद्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव, रिकेश सेन, संपत अग्रवाल, सीजीएमएससी चेयरमैन दीपक महस्के, सीएसआईडीसी चेयरमैन राजीव अग्रवाल आदि होंगे. एस्पायर फार्मास्यूटिकल अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित उत्पादन इकाई है, यह स्वचालित और पर्यावरण-संवेदनशील प्रणाली सहित प्रदेश में 100 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है.

चार किलो गांजा समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त

भिलाई. जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाली महिला समेत तीन आरोपियों को अंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो गांजा, मोबाइल और बाइक जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की.

एएसपी अभिषेक झा के मुताबिक 17 जुलाई को सूचना मिली कि दो युवक बाइक में गांजा लेकर आ रहे हैं. अंडा थाना प्रभारी भानुप्रताप साव के नेतृत्व में टीम ने गीता पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की. इतवारी बाजार निवासी आरोपी रणवीर मारकण्डे (19 वर्ष) और चंदखुरी नीतेश कुर्रे (22 वर्ष) को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान बाइक के बीच रखे हरे रंग के बैग से चार किलो गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में दोनों ने बताया कि जंजगिरी रोड अंडा निवासी गीतांजली जोशी (27 वर्ष) ने गांजा लाने के लिए उन्हें 20 हजार रुपए दिए थे. आरोपियों की निशानदेही पर उसे गिरफ्तार किया गया. गीतांजली में पूछताछ में अपना आरोप स्वीकार कर लिया. (Bhilai Crime News)

Durg-Bhilai Weather Today: रात में बारिश, दिन में तेज धूप इससे उमस में दोगुना इजाफा

भिलाई.. दुर्ग जिले में गुरुवार की रात को 27.8 मिमी. बारिश दर्ज की गई. वहीं अगले दिन शुक्रवार को जोरदार धूप निकली, जिसने उमस को दोगुना कर दिया. हालांकि धूप में एक डिग्र्री की गिरावट आई, लेकिन गर्मी का अहसास ज्यों का त्यों बना रहा. औसत तापमान 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी पर रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान औसत से 3.4 डिग्री की गिरावट के बाद 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा. शुक्रवार को ह्युमिडिटी का स्तर 71 फीसदी पहुंच गया, जिसने खूब बेचैनी बढ़ाई. मौसम विभाग का कहना है कि इस समय प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से भारी मात्रा में नमी आ रही है, जिससे मानसून तंत्र तो एक्टिव है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश की गतिविधियां बढ़ने से रोक रहा है. शनिवार को भी दुर्ग जिले में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन जिले में बहुत अच्छी बारिश संभावित नहीं है.

सर अगले कुछ दिन तक बना रहेगा. इससे बारिश की गतिविधियां प्रभावित होंगी. वहीं 24 जुलाई से एक और सिस्टम बनने की संभावना है. एक अवदाब है जो दक्षिण यूपी के बाद अब मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है. इस समय छिटपुट बारिश लोकल सिस्टम की वजह से भी हो रही है.

पासपोर्ट के लिए आपराधिक रिकॉर्ड छिपाकर धोखाधड़ी (Bhilai News)

भिलाई . सुपेला पुलिस ने आरोपी बिल्डर व छालीवुड अभिनेता मनोज राजपूत के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक 4 सितम्बर 2023 को आरोपी ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों व दोषसिद्धि की जानकारी छिपाकर और झूठा शपथ पत्र पेशकर पासपोर्ट (जेड-7319050) बनवा लिया है. पुलिस ने इस पर मनोज के खिलाफ धारा, 294,323, 506 बी, 420, 34, 292 (ग) मुनिसिपैलिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मोहन नगर थाना सहित दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इनमें आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध, न्यायालय में लंबित मामले और दोषसिद्धि शामिल हैं. इसके बावजूद उसने किसी भी न्यायालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं लिया. पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 के तहत झूठा शपथ पत्र देकर पासपोर्ट बनवाना दंडनीय अपराध है. भिलाई तीन जीआरपी थाना में उसके खिलाफ बलात्कार का प्रकरण भी दर्ज है.

अवैध रूप से सिम कार्ड बेची आरोपी युवक, युवती गिरफ्तार

भिलाई. वैशाली नगर पुलिस ने अवैध रूप से सिम कार्ड रजिस्टर्ड कर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक और युवती दोनों के खिलाफ कार्यवाही की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमारी अमिका मगराज उर्फ किरण (22 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने 6 मई 2024 को अर्जुन नगर स्थित वीआई कंपनी के प्रमोटर चुन्नु मोबाइल से सिम खरीदा था. प्रमोटर चुन्नु कुमार ने उसकी अनुमति के बिना उसके आधार कार्ड का उपयोग कर दूसरा सिम कार्ड मोबाइल नंबर 7772957264 को रजिस्टर्ड कर बेच दिया. आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई. पूछताछ में चुन्नु कुमार ने स्वीकार किया कि उसने निशा सिण्डे उर्फ नैना यादव के साथ मिलकर अवैध रूप से सिम कार्ड रजिस्टर्ड किए थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी में छावनी निवासी चुन्नु कुमार (20 वर्ष) और खुर्सीपार निशा सिण्डे (20 वर्ष ) शामिल हैं. (Bhilai News)

जामुल में दबंगई कर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई. दबंगई कर मारपीट करने वाले तीन साल से फरार दो आरोपियों को जामुल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी प्रिंस कुमार और भूपेन्द्र कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की. जामुल टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि 19 जुलाई 2023 को घासीदास नगर निवासी सिद्धार्थ कुमार गुप्ता ने शिकायत की थी. उसके मोहल्ले में रहने वाला आरोपी प्रिंस कुमार और भूपेन्द्र कुमार टंडन उर्फ राजू घर के सामने बैठकर शराबखोरी और खाना-पीना कर रहे थे. मना करने पर दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए दबंगई दिखाई और जबरदस्ती घर में घुसकर लोहे के रॉड व बैट से मारपीट की थी.

सुखदेव राज स्मृति समारोह समिति की बैठक कल

दुर्ग. क्रांतिवीर सुखदेव राज स्मृति समारोह समिति के पुनर्गठन बाद अध्यक्ष कनक तिवारी द्वारा समिति की पहली औपचारिक बैठक 20 जुलाई को सिविक सेंटर भिलाई स्थित भिलाई हाउस के इंडियन कॉफ़ी हाउस कांफ्रेंस हॉल में आयोजित की गई है. जिसमें सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में क्रांतिवीर सुखदेव राज के इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित जर्जर आवास के संरक्षण तथा जिले के अण्डा ग्राम स्थित स्मारक को बचाए रखने के लिए विचार विमर्श कर रणनीति बनाई जाने की संभावना है. यह जानकारी समिति के महासचिव बीके वर्मा द्वारा दी गई है.

स्वास्थ्य कर्मियों ने सुपरवाइजर विनोद को हटाने की मांग की

देवकर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी सेक्टर सुपरवाइजर विनोद जैन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. कर्मचारियों ने जैन पर ड्यूटी में लापरवाही, बेवजह परेशान करने और मनमानीपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी पिछली शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे उनमें भारी रोष है.

कर्मचारियों के अनुसार, विनोद जैन शायद ही कभी अपनी ड्यूटी पर आते हैं और पुरुष व महिला कर्मचारियों को बेवजह परेशान करते रहते हैं. उन पर अपनी पहुंच का फायदा उठाकर निलंबन या स्थानांतरण की धमकी देने का भी आरोप है. कर्मचारी बताते हैं कि जैन अक्सर यह कहकर धमकाते हैं कि बीएमओ मेरा आदमी है. सुपरवाइजर जैन पर मनमानी से काम लेने और बार-बार एक ही रिपोर्ट मांगकर परेशान करने का आरोप है. मना करने पर वे धमकाते हुए कहते हैं कि ऽमैं सुपरवाइजर हूँ और जब बीएमओ मेरे हिसाब से काम करते हैं तो तुम लोगों से भी मेरे हिसाब से काम कराऊंगा.

कर्मचारियों का यह भी आरोप है कि जैन नियमानुसार शनिवार को होने वाली सेक्टर बैठक में उन्हें शाम 4-5 बजे तक जबरदस्ती रोकते हैं. जबकि बैठक का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक है. साथ ही, वे कर्मचारियों पर मुयालय में रहने का दबाव बनाते हैं, जबकि जैन स्वयं कभी मुयालय में नहीं रहे और दुर्ग से आना-जाना करते हैं.

इसके अलावा, सुपरवाइजर पर बिना लिखित आदेश के किसी भी कर्मचारी की कहीं भी ड्यूटी लगाने और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धि कम होने का हवाला देकर धमकाने का भी आरोप है, जबकि देवकर सेक्टर के उप स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं.

नए कर्मचारियों को परिवीक्षावधि पूरी न करने की धमकी देने की भी शिकायत की गई है.

कर्मचारियों का दावा है कि विनोद जैन न तो टीकाकरण सत्र का दौरा करते हैं और न ही फील्ड विजिट करते हैं. वे कार्यालय ग्रुप में कुछ भी डालकर कर्मचारियों की छवि धूमिल करने की कोशिश करते हैं. कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि जैन बीएमओ को गलत जानकारी देकर कर्मचारियों की छवि खराब कर रहे हैं और स्वयं को बीएमओ समझकर सभी को धमका रहे हैं. स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की ब्लॉक अध्यक्ष कविता वानखेड़े के साथ भी विनोद जैन ने अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया था, जिसकी शिकायत बीएमओ साजा डॉ. अश्वनी वर्मा से पहले भी की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कर्मचारियों को संदेह है कि क्या बीएमओ वर्मा सुपरवाइजर के इशारों पर काम करते हैं. इस स्थिति में कर्मचारियों ने सुपरवाइजर के खिलाफ कठोर कार्रवाई और उन्हें देवकर सेक्टर से हटाने के लिए मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा से निवेदन किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो ब्लॉक और जिला के समस्त स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ द्वारा बीएमओ, सीएचएमओ और कलेक्टर का घेराव किया जाएगा और इसकी जानकारी विभागीय स्वास्थ्य मंत्री को भी दी जाएगी.