कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सब-इंस्पेक्टर (SI) प्रशांत शर्मा और होटल “द ब्लीव” के कर्मचारियों के बीच हुए विवाद के बाद एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। हंगामा करने वाले एसआई प्रशांत शर्मा को लाइन अटैच कर दिया है। यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में दो दिन पहले सब-इंस्पेक्टर (SI) प्रशांत शर्मा ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा मचाया। इस घटना के बाद DGP की नाराजगी के चलते SSP ने SI प्रशांत शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। मामले की विभागीय जांच CSP को सौंपी गई है।

READ MORE: ग्वालियर में होटल कर्मियों और SI के बीच विवाद: पुलिसकर्मी ने Video जारी कर दी सफाई, इधर CCTV ने खोल दिया झूठ का राज  

SI प्रशांत शर्मा अपने दोस्त के साथ मर्सिडीज कार में पटेल नगर के एक होटल पहुंचे थे। वहां होटल कर्मचारियों के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे में धुत SI ने कर्मचारियों को गाली-गलौच दी और उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। विवाद इतना बढ़ गया कि SI ने होटल के एक कर्मचारी को अपनी मर्सिडीज कार के बोनट पर लटकाकर करीब 200 मीटर तक घसीटा। कर्मचारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो SI अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गए। बोनट पर लटका युवक किसी तरह 200 मीटर दूर उतरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

READ MORE: ग्वालियर में होटल कर्मियों और पुलिस के बीच विवाद: SI ने शराब के नशे में फोड़ी कार, गाली गलौच भी की, कहा- ‘प्रदेश अध्यक्ष जी आए है, तुम ट्रैफिक जाम कर रहे हो’

यह पूरी घटना होटल के CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसमें SI प्रशांत शर्मा की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। DGP ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। नतीजतन, SSP ने SI को लाइन अटैच कर दिया और मामले की गहन जांच के लिए CSP को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H