अंबिकापुर. मैनपाट विकासखंड के अति दूरस्थ ग्राम पंचायत कुदारीडीह के जंगलपारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन की स्थिति एवं मूलभूत सुविधाओं की कमी पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे. कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) के एसडीओ को विद्यालय में तीन कक्षों एवं एक शौचालय निर्माण कार्य का शीघ्र लेआउट तैयार कर तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे.
कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में 18 जुलाई से विद्यालय भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. निर्माण कार्य का लक्ष्य 2 अक्टूबर तक पूर्ण करना निर्धारित किया गया है. कार्य की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु यह निर्माण ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्रामवासियों की निगरानी में किया जा रहा है.
दरअसल कलेक्टर ने बच्चों से सीधे संवाद कर पढ़ाई और स्कूल की सुविधाओं की जानकारी ली थी तथा आश्वस्त किया था कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा. विद्यालय भवन निर्माण कार्य प्रारंभ होने से बच्चों एवं अभिभावकों के चेहरे पर संतोष और उत्साहित हैं और शिक्षा के प्रति उनका विश्वास और लगाव और अधिक मजबूत हुआ है. (Ambikapur-Korea News Update)
हत्या के आरोपी की सूचना देने पर एसपी ने रखा 5 हजार का इनाम
अंबिकापुर. लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी कला, खजूरपारा में 29 से 30 अप्रैल के मध्य हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आमजन से सहयोग की अपील की है. एसपी राजेश अग्रवाल ने आरोपी के संबंध में सूचना देने पर ५ हजार रुपए इनाम की घोषण की है. गौरतलब है कि प्रार्थी गोलू राजवाड़े ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मां मुनेश्वरी उर्फ आशा राजवाड़े की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. इस पर थाना लखनपुर में धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए के तहत कार्रवाई करते हुए घोषित किया है कि जो कोई व्यक्ति आरोपी के बारे में सूचना देगा जिससे उसकी गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे 5 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और पुरस्कार वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, सरगुजा द्वारा किया जाएगा. पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस जघन्य अपराध की गुत्थी सुलझाने में सहयोग करें.

यातायात पुलिस की जांच, 25 बसों में लगे प्रेशर हॉर्न निकालने के बाद वसूला गया 50 हजार समन शुल्क
अंबिकापुर. पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा यातायात पुलिस टीम को भारी वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न पर सती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रेशर हॉर्न से निकलने वाली तेज आवाज न केवल राहगीरों और अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बनती है, बल्कि यह सुनने की क्षमता को भी प्रभावित करती है. इसके अलावा, अचानक प्रेशर हॉर्न की आवाज से वाहन चालक घबराकर संतुलन खो सकते हैं, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ सकता है.

यातायात पुलिस टीम ने इस संदर्भ में गत दिवस बस स्टैंड अंबिकापुर और अन्य प्रमुख मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान प्रमुखता से बसों में लगे प्रेशर हॉर्न की जांच की गई. इसमें अधिकतर वाहनों में प्रेशर हॉर्न पाया गया. वाहन चालकों को इस बारे में समुचित जानकारी दी गई और उनके वाहनों से प्रेशर हॉर्न निकलवाए गए. कुल 25 बसों में लगे प्रेशर हॉर्न निकालने के बाद, वाहन संचालकों से 50 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया. (Ambikapur-Korea News Update)
वाहन चालकों को दी गई कड़ी हिदायत
पुलिस ने बस चालकों को समझाया कि भीड़ वाले स्थानों पर प्रेशर हॉर्न बजाने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है. उन्हें निर्धारित आवाज वाले सामान्य हॉर्न का उपयोग करने की सलाह दी गई. आगे से यदि बसों में प्रेशर हॉर्न पाया गया, तो सत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
रोजगार संबंधित प्रावधानों की दी जानकारी
सूरजपुर. कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक आहूत की गई. इसका उद्देश्य साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भटगांव क्षेत्र मदननगर खुली खदान परियोजना के तहत प्रभावित हो रहे गांव कनकनगर के सरपंच, उपसरपंच, सचिव व ग्रामवासियों के साथ पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना विषय पर सकरात्मक चर्चा करना था.
इस अवसर पर ग्राम कनकनगर से आये जनप्रतिनिधि, भूमिस्वामी व उपस्थित अन्य संबंधितों को एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा रोजगार संबंधित प्रवाधानों के बारे में जानकारी दी गई. उनके द्वारा कोयला धारक क्षेत्र ग्राम कनकनगर की अर्जित भूमि का विवरण, कोल इंडिया पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति 2012 के अनुसार सृजित रोजगार, कोल इंडिया पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति के तहत स्थाई नौकरी के प्रावधानों का स्पष्टीकरण, नौकरी के एवज में एकमुश्त मुआवजा, नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज, परियोजना से प्रभावित भूमिहीनों को विस्थापन लाभ आदिं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.
बैठक का उद्देश्य प्रभावित ग्रामवासियों को जागरूक करना था ताकि वो सभी वस्तुस्थिति से परिचत होकर अपने रोजगार के विकल्प को चुन सकें. इस अवसर पर सरपंच, सचिव, उपसरपंच व ग्रामवासी, एसडीएम ललिता भगत, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर व एसईसीएल के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
हाथियों के लोकेशन एवं ट्रैकिंग करने के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
अंबिकापुर. सरगुजा वनवृत्त के वनश्री सभा कक्ष में गुरुवार को दिल्ली एवं रायपुर से आए मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा सरगुजा वनमण्डल के वन परिक्षेत्र सीतापुर, लखनपुर, लुण्ड्रा, उदयपुर, अंबिकापुर एवं मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्रों के क्षेत्रीय कर्मचारियों को गज संकेत एप के माध्यम से हाथियों के लोकेशन एवं ट्रैकिंग करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. इसी क्रम में शुक्रवार को एलीफेन्ट रिजर्व के क्षेत्रीय कर्मचारियों को भी गज संकेत एप का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण उपरांत मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उपस्थित समस्त कर्मचारियों को एप का संचालन, प्रदर्शन कर प्रयोग में लाना सिखाया गया. गज संकेत एप के माध्यम से जंगली हाथियों की रियल टाइम निगरानी, पूर्व चेतावनी एवं बेहतर निगरानी समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया संबंधी प्रशिक्षण से समस्त उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित हुए. (Ambikapur-Korea News Update)
धुमाडांड़ पंचायत में बिना कार्य कराए लाखों का हो गया भुगतान
प्रतापपुर. ग्राम पंचायत धुमाडांड़ में 15वें वित्त आयोग योजना के तहत भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव ने वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक शासन की विभिन्न योजनाओं के नाम पर बिना कार्य किए लाखों रुपये का गबन किया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत में नाली, सीसी रोड, सामुदायिक भवन, पेयजल सुविधा आदि के नाम पर भुगतान तो कर दिए गए लेकिन स्थल पर कोई कार्य मौजूद नहीं है. हैरानी की बात यह है कि पंचायत खाते से सीधे सचिव के निजी खातों और कुछ संदिग्ध खातों में फंड ट्रांसफर किए गए हैं. शिकायतकर्ता चंद्रिका कुशवाहा के अनुसार सचिव द्वारा ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित नहीं कराए गए, बल्कि फर्जी प्रस्ताव तैयार कर पंचों की सहमति दिखाने के लिए नकली हस्ताक्षर, यहां तक कि मृत व्यक्तियों के नामों का भी उपयोग किया गया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कागजों में कार्य पूर्ण दर्शाया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर न तो कोई निर्माण हुआ और न ही जनता को कोई लाभ मिला. बिना स्थल निरीक्षण के कार्य भुगतान होना इस बात का प्रमाण है कि तकनीकी सहायक, उप अभियंता, लेखापाल और जनपद अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. शिकायतकर्ता चंद्रिका कुशवाहा द्वारा संभागीय आयुक्त सरगुजा को सौंपे गए आवेदन में मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की स्वतंत्र विशेष टीम से जांच कराई जाए.
आंबा में 12 बच्चे मिले अनुपस्थित, नाराजगी जताई
बैकुंठपुर. कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कंचनपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और कसरा उपस्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान दर्ज बच्चों की संख्या और उपस्थिति रजिस्टर की जांच की. जिसमें 12 बच्चे अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जताई. मामले में कार्यकर्ता शांति गुप्ता संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं. वहीं केंद्र में अव्यवस्था व सफाई की कमी भी पाई गई. कलेक्टर ने नाराजगी जता महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ एनएस रावटे को कार्यवाही करने निर्देश दिए. साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्र कसरा में प्रसव कक्ष, वार्ड, शौचालय और अन्य कक्षों का निरीक्षण किया. प्रसव कक्ष में पानी नहीं होने और बिखरी वस्तुओं पर नाराजगी जताई. मामले में सफाई, उपकरणों की स्वच्छता, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए. मौके पर स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह को उपस्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता देने निर्देश दिए. इस दौरान एसपी रवि कुर्रे, सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे.आईटीआई में प्रवेश हेतु 23 तक ऑनलाइन आवेदनप्रतापपुर ञ्च पत्रिका. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था प्रतापपुर में सत्र 2025-26 हेतु पुन: रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 16 से 23 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. संस्थान में वर्तमान में कोपा ट्रेड की 11 सीट, इलेक्ट्रिशियन 6 व वेल्डरकी 33 सीट उपलब्ध है. आईटीआई प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका अवश्य पढ़ें. (Ambikapur-Korea News Update)
बाइक चोरी के दो मामले में जुर्म दर्ज
कुसमी. नगर से लगे ग्राम पंचायत के लाइन पारा निवासी अनिल कुमार अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीआर 9346 को 16 जुलाई की सुबह 11.30 बजे अपनी दुकान के सामने खड़ा किया था. देर रात को दुकान बंद करने के बाद जब सुबह वापस लौटा तो पाया कि बाइक वहां से गायब थी. दूसरे मामले में कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमको निवासी कार्तिक तिर्की 16 जुलाई को अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीपी 3288 को मकान की बाउंड्री के अंदर बने परछी में खड़ा किया था. देर रात को अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली. दोनों मामले की रिपोर्ट कुसमी थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है.
वृद्ध को घर में बंद कर पीटा, जुर्म दर्ज
कुसमी. चलगली थाना अंतर्गत ग्राम कड़िया नवापारा में जमीन विवाद पर एक वृद्ध को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार ग्राम कड़िया नवापारा निवासी सुखलाल पण्डो उम्र 77 वर्ष ने थाना चलगली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि 17 जुलाई को गांव के आनंद गुप्ता द्वारा उसकी जमीन पर पौधे लगाए जा रहे थे. जब सुखलाल पण्डो ने उसे रोकते हुए पूछा कि मेरी जमीन में पौधे क्यों लगा रहे हो तो इस पर विवाद हो गया. इस दौरान आनंद गुप्ता उसे पकड़कर अपने घर ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया. फिर पत्नी के साथ मिलकर लोहे की रॉड से मारपीट की. चलगली पुलिस ने आनंद गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
दिव्यांग को मिली ट्राइसाइकिल व तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका
भैयाथान. समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम लखनपुर के दिव्यांग पवित्तर को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल निशुल्क प्रदान किया गया. ट्राइसाइकिल मिलने के बाद दिव्यांग के आने-जाने की समस्या अब पूरी तरह से दूर हो गई है. दिव्यांग ने समाज कल्याण विभाग में पंचायत इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद दुबे के पास कुछ दिन पहले मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन किया था. आवेदन को जनपद सीईओ विनय गुप्ता ने गंभीरता से लिया. इसके बाद शुक्रवार को जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, जनपद सीईओ विनय गुप्ता व हनुमान प्रसाद दुबे द्वारा दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया गया. वहीं इस अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी चरण पादुका का वितरण किया गया. मुय अतिथि जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि जंगलों की तपती जमीन पर चलकर तेंदूपत्ता बीनने वाली महिलाएं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को संजीवनी देती हैं. उनके पैरों की सुरक्षा और समान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है. इस दौरान जनपद सदस्य इंद्रावती राजवाड़े, प्रमिला पैकरा, शिवबालक, रामवृक्ष, महादेव, परमेश्वर, मो. इस्लाम, मो. इस्ताक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
करतमा के 250 किसानों का तकनीकी त्रुटि से नहीं हो पा रहा पंजीयन
बिश्रामपुर. ग्राम पंचायत करतमा के 250 किसानों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है. लेकिन यह गलती किसानों की नहीं, बल्कि प्रशासनिक और तकनीकी त्रुटि का नतीजा है. पीड़ित किसानों ने बताया कि जब वे पंजीयन कराने गए तो ऑनलाइन पोर्टल पर उनका तहसील लटोरी की जगह सूरजपुर दिखा रहा है. दरअसल अब करतमा का वास्तविक तहसील लटोरी हो चुका है, लेकिन पोर्टल पर अपडेट न होने की वजह से सूरजपुर ही दिखा रहा है. इसी गड़बड़ी के चलते ढाई सौ से अधिक किसान पंजीयन से वंचित रह गए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित नीति के अनुसार समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री केवल उन्हीं किसानों द्वारा की जा सकती है, जिनका पंजीयन समय पर हो सका है.
अब चूंकि करतमा के 250 किसान इस प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं, ऐसे में उनके सामने धान खरीदी का संकट गहराने की आशंका है. कृषक अरविंद सिंह ने बताया कि हमने खेतों में मेहनत की, खाद-बीज खरीदे, सिंचाई की व्यवस्था की, लेकिन अब जब फसल तैयार होनी है तो पता चला कि पंजीयन ही नहीं हो पाया. यह हमारी नहीं, सिस्टम की गलती है. लेकिन नुकसान हमें उठाना पड़ रहा है.किसानों का कहना है कि वे कई बार सिलफिली सहकारी समिति और तहसील कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन मिला. उनका आरोप है कि विभागीय अधिकारी एक.दूसरे पर जिमेदारी टालते रहे और अब जब पंजीयन का समय निकल गया है तो उन्हें कुछ नहीं हो सकता कहकर टाला जा रहा है. इस संबंध में एसडीएम शिवानी जायसवाल ने बताया कि किसानों का पंजीयन अनिवरत प्रक्रिया है. मैं इस संबंध में जल्द ही तहसीलदार से चर्चा कर करतमा के किसानों का पंजीयन कराने का पहल करूंगी.
तेज हवाओं के कारण कुदा कॉलोनी में मकानों पर गिरे पेड़
बिश्रामपुर. एसईसीएल कुदा कॉलोनी में गुरुवार रात तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ आवासीय क्वार्टरों पर गिर गए. इससे जहां एक ओर अफरातफरी मच गई, वहीं विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई. गौरतलब है कि गुरुवार की रात कुदा कॉलोनी बी टाइप में स्थित मुनेश्वर मंडल, ग्रामीण बैंक के समीप मोहमद मोजीब व पार्क कॉलोनी के पीछे सोनू के घर के सामने पेड़ टूटकर गिरने से लोग बाल बाल बच गए. सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन क्वार्टरों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ गिरने की जोरदार आवाज से नींद में सो रहे परिवार वाले घबरा कर बाहर भागे. एक पल तो लगा कि जैसे घर ही गिर गया हो. बच्चों को लेकर बाहर भागे और रात भर खुले में ही बैठना पड़ा. बताया जा रहा है कि कुदा कालोनियों के कई क्वार्टरों की छत पर पेड़ के गिरने से दीवारों में दरारें आ गई हैं. जिन घरों पर पेड़ गिरा, उनमें रह रहे परिवार पूरी तरह सहमे हुए हैं. पेड़ों के गिरने से बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए. कॉलोनी में पूरी रात बिजली आपूर्ति बंद रही. इससे पेयजल की सप्लाई तक बाधित हो गई. लोगों का आरोप है कि कुदा कॉलोनी में वर्षों पुराने और जर्जर हो चुके पेड़ों को लेकर कई बार शिकायत की गई थी. लेकिन पेड़ों की छंटाई नहीं कराई गई. अगर समय रहते पेड़ काट दिए गए होते तो यह हादसा टल सकता था. कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि पेड़ों की तत्काल छंटाई व जोखिम वाले पेड़ों की कटाई कराई जाए. साथ ही कॉलोनी की जर्जर क्वार्टरों की मरमत कराया जाए.