Rajasthan News: राजस्थान इस वक्त भारी बारिश की चपेट में है. मानसून ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. खासकर अजमेर में हालात चिंताजनक हो गए जब दरगाह शरीफ की ज़ियारत करने आया एक जायरीन पानी के तेज बहाव में बह गया हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचा लिया. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 15 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कहां-कहां बरसी सबसे ज़्यादा बारिश?
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोटा के सांगोद में सबसे ज्यादा 166 मिमी बारिश हुई. प्रतापगढ़ में 148 मिमी, धौलपुर (सरमथुरा) में 140 मिमी, बूंदी (नैनवां) और जोधपुर (बालेसर) में 98 मिमी, पाली (देसूरी) में 96 मिमी, और अजमेर (मांगलियावास) में 89 मिमी बारिश दर्ज हुई.
इनके अलावा कई जिलों में 50-75 मिमी के बीच बारिश हुई, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजसमंद, पाली, अजमेर, जोधपुर और धौलपुर जैसे ज़िलों में हालात सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं.
तापमान में गिरावट
बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.
उदाहरण के तौर पर:
- सिरोही में न्यूनतम तापमान 21°C रहा.
- अजमेर 24.3°C,
- जयपुर 26°C,
- जैसलमेर 28°C,
- जालौर, डूंगरपुर, सीकर समेत कई जिलों में भी तापमान सामान्य से नीचे रहा.
आने वाले दिन क्या कह रहे हैं?
मौसम विभाग ने साफ किया है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पास बना लो-प्रेशर सिस्टम अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ेगा. इसका असर कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग में देखने को मिलेगा, जहां कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग में भी भारी बारिश की चेतावनी है.
20 जुलाई से राहत की उम्मीद
राजस्थान में इस समय सामान्य से 116% ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि, राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग के मुताबिक 20 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. तब तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
पढ़ें ये खबरें
- National Morning News Brief: ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ आतंकी संगठन घोषित, भारत-पाकिस्तान में टेंशन फिर बढ़ी, तेलंगाना में 500 कुत्तों की हत्या, ‘हिंदुओं की गर्दनें काटने से कश्मीर मिलेगा…’, भारतीय सेना के इन्फैंट्री में महिलाओं की होगी एंट्री
- भोपाल स्लॉटर हाउस कांड: 26 टन गोमांस मामले में गहन जांच के आदेश, 9 कर्मचारी निलंबित, असलम का रेंडरिंग प्लांट सील
- सुपौल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.48 करोड़ का 620 किलो गांजा बरामद, आरोपियों से पूछताछ जारी
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का बड़ा फैसला, आधिकारिक पत्राचार में ‘भवदीय’ की जगह ‘वंदे मातरम्’ लिखेंगे
- CG Morning News: सीएम साय जाएंगे जशपुर, भारतीय सेना दिवस पर आज वंदे मातरम् गान कार्यक्रम, कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान जारी, ‘राजा मोरध्वज महोत्सव’ की शुरुआत आज से…

