रायपुर। सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन चाय से आपको गर्मी में ठंडक मिल सकती है. बस आपको मौसम के अनुसार चाय बदलनी होगी. मगर गर्मी के मौसम में दूध की चाय की जगह अगर हर्बल चाय पी जाए, तो ज्यादा लाभ मिलेगा. हर्बल चाय एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं इसलिए कैंसर, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसे रोगों से बचाती हैं और शरीर से गंदगी को बाहर निकालती हैं.
ताजे गुलाब की पत्तियों की चाय
इसे पीने से त्वचा पर चमक बढ़ती है. कई विटामिन मौजूद होते हैं. डेढ़ कप पानी लें और इसमें एक ताजे गुलाब की पत्तियां डाल दें. अब 1 मिनट तक उबालने के बाद इसे 3 मिनट बाद छानकर पिएं.
प्याज की चाय
प्याज में क्वेरसेटिन नाम का तत्व होता है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में शरीर की मदद करता है. डेढ़ कप पानी उबालें और उसमें प्याज के टुकड़े डाल दें। 1 मिनट बाद ग्रीन टी डालकर ढंक दें और बाद में छानकर पिएं.
ग्रीन टी
ग्रीन टी में कई महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो पाचन प्रक्रिया को तेज करते हैं और वजन कम करने में मदद करते हैं. ग्रीन टी का रोजाना सेवन करने से मधुमेह, कैंसर और हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव रहता है. खुली ग्रीन टी का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद होता है.
लुलसी की चाय
तुलसी भी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। गर्म पानी में 6-7 तुलसी की पत्तियों को अच्छी तरह धोकर डाल दें. 2 मिनट ढककर रखने के बाद छान लें। आधा नींबू का रस और एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर पिएं। पेट, आंखों, किडनी, गुर्दे और दिल के लिए बहुत फायदेमंद है.
पुदीना की चाय
पुदीना पेट के लिए फायेदमंद माना जाता है. पुदीने में काफी ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. पुदीने में विटामिन ए, मैग्नीशियम, फॉलेट और आयरन भरपूर होता है. ये पेट में बनने वाले पाचक रस को बढ़ाता है. उबलते पानी में दो बड़े चम्मच पुदीना के पत्ते डालकर दस-पंद्रह मिनट तक उबालें. उबलने के बाद छानकर पिएं। चाहें तो शहद डालें.