शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश समेत राजधानी भोपाल के रहवासियों के लिए भारतीय रेल की ओर से अच्छी खबर सामने आई है। ट्रेन के मामले में राजधानी समेत प्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। इसी कड़ी में काचीगुड़ा-भगत की कोठी-काचीगुड़ा के बीच नई ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

इस रूट पर नियमित सेवा 20 जुलाई से

यह ट्रेन आते-जाते वक्त रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई को काचीगुड़ा से शाम 5.30 बजे से चलेगी। यह ट्रेन इटारसी में अगले दिन दोपहर 1.10 बजे, नर्मदापुरम 1.38 बजे, रानी कमलापति 3.25 बजे, संत हिरदाराम नगर 4.10 बजे रुकेगी। तीसरे दिन सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इस रूट पर नियमित सेवा 20 जुलाई से शुरू होगी।

भगत की कोठी से 22 जुलाई से रोज रात 10.30 बजे चलेगी

17605 काचीगुड़ा से हर रात 11:50 बजे चलेगी, जो दूसरे दिन इटारसी रात 8:55 बजे, नर्मदापुरम 9:22 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन रानी कमलापति रात 12:25 बजे, संत हिरदाराम नगर 1:15 बजे, सीहोर 1:41 बजे रुकेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन रात 8 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में 17606 भगत की कोठी से 22 जुलाई से रोज रात 10.30 बजे चलेगी। दूसरे दिन संत हिरदाराम नगर शाम 4:30 बजे, रानी कमलापति 5:10 बजे, नर्मदापुरम 7:08 बजे, इटारसी 7:40 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन दोपहर 3:40 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी। ट्रेन खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जौरा, मंदसौर, नीमच रुकेगी।

किन्नर नेहा उर्फ अब्दुल मामले में बड़ा खुलासाः घर घर बधाई देने के बहाने जाता और जुटाता था जानकारी,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H