पटना। राजधानी में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। शुक्रवार देर रात बहादुरपुर झोपड़पट्टी इलाके में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस दौरान एक 45 वर्षीय महिला बेबी देवी को गोली लग गई जो उस समय सड़क किनारे बैठी हुई थीं। गोली महिला के सीने के बगल से छूकर निकल गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इलाके में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
घटना के समय पटना सिटी में अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार के नेतृत्व में छह से अधिक थानों की पुलिस टीम इलाके में फ्लैग मार्च और छापेमारी अभियान चला रही थी। बावजूद इसके, अपराधियों ने बहादुरपुर इलाके में गोलीबारी को अंजाम दिया और पैदल ही फरार हो गए। यह घटना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े करती है।
पुरानी रंजिश को लेकर विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गुटों के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया और गोलियां चलने लगीं। मौके पर अफरातफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान बेबी देवी गोली की चपेट में आ गईं।
बाइक और एक खोखा बरामद
सीटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने जानकारी दी कि घटनास्थल से तीन बाइक और एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। घायल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। यह घटना न सिर्फ शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद अपराधी बेखौफ हैं। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जनता को न्याय दिलाती है।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें