कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डीडी नगर, आदित्यपुरम सहित अन्य इलाकों में बारिश के कारण हुए जलभराव से परेशान लोगों ने आज नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने डीडी नगर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया, जिसके चलते भिंड रोड पर 3000 से ज्यादा वाहन जाम में फंस गए। यह जाम ग्वालियर से भिंड और भिंड से ग्वालियर की ओर जाने वाले वाहनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के वाहनों को भी प्रभावित कर रहा है।
READ MORE: ग्वालियर में फर्जी क्लिनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 2 दिन में 6 क्लिनिक सील, BA पास कर रहे थे लोगों का इलाज
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि खराब सीवर सिस्टम के कारण उनके इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे घरों में सीवर और नालियों का गंदा पानी घुस रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजबूर होकर लोगों ने चक्काजाम का रास्ता अपनाया और साफ कह दिया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, वे धरने से नहीं हटेंगे।
READ MORE: ग्वालियर में होटल कर्मियों से विवाद का मामला: हंगामा करने वाला SI प्रशांत शर्मा लाइन अटैच, DGP की नाराज़गी के बाद SSP ने लिया एक्शन
इधर पुलिस ने ग्वालियर शहर की ओर आने वाली सड़क को खुलवा दिया है और अब इस मार्ग पर दोनों ओर की आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि, भिंड की ओर जाने वाली सड़क पर जाम अब भी बना हुआ है। दूसरी ओर, नगर निगम के अधिकारी स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें